राखी सावंत (Rakhi Sawant) आए दिन किसी न किसी वजह से खबरों में बनी रहती हैं। राखी सावंत अपनी अजीबोगरीब हरकतों से लोगों को हंसाने का कोई मौका नहीं छोड़ती हैं, लेकिन इन दिनों एक्ट्रेस दर्द में हैं और अस्पताल में भर्ती हैं। दरअसल, 15 मई को राखी को सीने में दर्द के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था। वहीं, एक्ट्रेस के एक्स-हसबैंड ने बताया था कि राखी को ट्यूमर है, जिसके बाद राखी के फैंस काफी परेशान हो गए थे। अब इसी बीच राखी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह अपनी सेहत के बारे में बात करती नजर आ रही हैं।
अब कैसी है राखी सावंत की तबीयत?
राखी सावंत का जो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, उसमें एक्ट्रेस कहती नजर आ रही हैं- “मैं जल्द ठीक हो जाऊंगी, मैंने कभी किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया है। दरअसल, 10 सेंटीमीटर का ट्यूमर है और डॉक्टर इसकी सर्जरी शनिवार 18 मई को करने वाले हैं। मैं ज्यादा बात नहीं कर सकती, लेकिन रितेश मैं कल आपके साथ अस्पताल का पता शेयर करूंगी। जब सर्जरी के बाद ट्यूमर निकल जाएगा, तब मैं सबको दिखाऊंगी। मैं फिलहाल दवाइयां ले रही हूं। ऑपरेशन से पहले ठीक होने के लिए कई चीजें हैं। बीपी और दूसरी चीजें हैं। मुझे नहीं पता, मैं सिर्फ एक एक्ट्रेस हूं। डॉक्टर मेरे शरीर में सब ठीक कर देंगे। मेरी सर्जरी शनिवार को होगी। मेरे डॉक्टर देश के नंबर वन डॉक्टर हैं, यहां सब ठीक है, चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मैंने बचपन से लेकर अब तक हर चीज से लड़ाई की है, तूफानों का सामना किया है, लेकिन मैं कभी हारी नहीं।”
राखी सावंत-रितेश फिर साथ आए
आपको बता दें कि राखी सावंत और आदिल खान दुर्रानी के बीच काफी समय से विवाद चल रहा था, लेकिन अब जहां आदिल ने दूसरी शादी कर ली है, वहीं राखी सावंत एक बार फिर अपने पूर्व पति के साथ नजर आ रही हैं। दोनों को अक्सर साथ देखा जाता है। हाल ही में राखी सावंत की हेल्थ अपडेट भी उनके पूर्व पति रितेश सिंह ने दी थी राखी सावंत ने रितेश सिंह से गुपचुप शादी की थी, लेकिन बाद में जब राखी को पता चला कि रितेश उन्हें धोखा दे रहे हैं, तो उन्होंने रितेश से तलाक ले लिया।