इस अभिनेता के पीछे पागल हो गई थी रवीना टंडन और करिश्मा कपूर, दोनों ने एक ही इंसान के लिए कर ली थी हाथापाई 

Nitin

करिश्मा कपूर और रवीना टंडन दोनों ही 90 के दशक की सबसे खूबसूरत एक्ट्रेस मानी जाती हैं। दोनों ने अपने फिल्मी करियर में इतनी शानदार एक्टिंग की थी कि दोनों ने बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में बुलंदियों को छू लिया था। इन दोनों एक्ट्रेसेस के फैन्स भी लाखों में थे और जहां एक तरफ करिश्मा कपूर लगातार अपना जलवा दिखाती नजर आ रही थीं, वहीं दूसरी तरफ रवीना भी किसी मामले में उनसे पीछे नहीं थीं। इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच फिल्मों का जबरदस्त मुकाबला था, लेकिन इन सबके बीच इन दोनों अभिनेत्रियों का दिल एक ही अभिनेता पर आ गया था। तब यह दोनों अभिनेत्रियां हद से ज्यादा प्यार करने लगीं थी। आइए आपको बताते हैं कि बॉलीवुड में वह कौन सा लकी एक्टर था। जिससे इन दोनों हसीनाओं को प्यार हो गया और उस एक्टर को पाने के लिए सारी हदें पार कर दीं थी।

 

इस अभिनेता के प्यार में पागल हुई थी दोनों हसीनाएं

ea50bdc4524c8b3c953ae2422efe2e97e6fca960ebf5f58b5530aca26eca75cf.0

आपको बता दे कि करिश्मा कपूर और रवीना टंडन बॉलीवुड की ऐसी एक्ट्रेसेस थीं, जिनकी एक्टिंग को लोग खूब पसंद किया करते थे। इस मौके पर सभी ने कहा कि किसी की बहुत तगड़ी किस्मत होगी। जिससे यह दोनों हसीनाएं उसके भाग्य में होगी, परंतु ये दोनों ही अभिनेत्रियां बेहतरीन अभिनेता माने जाने वाले अजय देवगन को अपना दिल दे बैठी थीं। इतना ही नहीं, अजय देवगन के साथ “जिगर” में करिश्मा कपूर के साथ काम करने के बाद, वह उनके प्रति इतनी दीवानी हो गईं कि वह सोचने लगीं कि अजय देवगन और रवीना टंडन एक-दूसरे से फोन पर बात क्यों करने लगे हैं। चलिए आपको बताते हैं कि कैसे अजय देवगन ने इन दोनों एक्ट्रेसेस के बीच दरार पैदा कर दूसरी अभिनेत्री से विवाह रचा लिया था।

 

करिश्मा और रवीना को छोड़ अजय देवगन ने काजोल से की शादी 

bc126e0574bc3f96ab6951f02e2d03c49b5ffce6a770cb655e68c1df665fc2d3.0

आपको बता दे कि अजय देवगन का नाम 90 के दशक में रवीना टंडन और करिश्मा कपूर के साथ लगातार जुड़ा रहा था। इन दोनों अभिनेत्रियों के बारे में कहा जा रहा था कि ये दोनों एक-दूसरे से मनमुटाव में इतनी आगे बढ़ गई थीं कि इन्होंने दूसरे डायरेक्टर से एक-दूसरे को फिल्मों से निकालने तक कह दिया था। इस बात का जिक्र खुद करिश्मा कपूर ने सबके सामने किया था। इसके पीछे सबसे बड़ा कारण अजय देवगन थे, परंतु जब इस अभिनेता ने इन दोनों अभिनेत्रियों की इस हरकत को देखा तो, अजय ने दोनों से दूरी बना ली और काजोल के करीब आने लगे। दोनों को बीच में छोड़कर अजय देवगन ने बड़ी धूमधाम से काजोल से शादी की, वहीं रवीना टंडन और करिश्मा कपूर ने अजय देवगन के अफेयर को लेकर एक-दूसरे से बात करना पूरी तरह से बंद कर दिया। इन दोनों अभिनेत्रियों के बीच अनबन आज भी जारी है और इसकी सबसे बड़ी वजह कोई और नहीं बल्कि अजय देवगन हैं, जो आज अपनी पत्नी के साथ एक खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं।