RBI ने बढ़ाई UPI ट्रांजैक्शन की लिमिट, अब 5 लाख का कर सकेंगे पेमेंट

Anjali Tiwari

RBI

RBI: आज के आधुनिक युग में सारी चीजें आनलाइन हो गई है, ख़ासकर पैसे की लेन देन. अब हमें किसी से पैसे लेने हो‌ या देने हो हम घर बैठे आसानी से अपने मोबाइल से कर सकते हैं.इसलिए आज के समय में यूपीआई (UPI) ट्रांजैक्शन में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. हर महीने यूपीआई ट्रांजैक्शन की संख्या बढ़ती जा रही है. जिसे देखते हुए Reserve Bank of India ने एक बड़ी राहत दी है.

RBI

रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने हाल ही में लोगों को एक बड़ी राहत दी है. दरअसल, Reserve Bank of India ने अस्पतालों में इलाज और शैक्षणिक संस्थानों में दाखिले के लिए लोकप्रिय भुगतान मंच UPI (यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस) के जरिये भुगतान की सीमा एक बार में 1 लाख रुपए से बढ़ाकर 5 लाख रुपए कर दी है.

RBI के इस फैसले से इन लोगों को मिलेगा लाभ

Reserve Bank of India के इस फैसले का लाभ केवल हॉस्पिटल और शिक्षा संस्थानों को मिलेगा. इन जगहों पर आप UPI के जरिए 5 लाख रुपये तक का भुगतान किया जा सकेगा. ऐसा करने से UPI के इस्तेमाल को बढ़ावा मिलेगा.

आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने के फैसले की घोषणा करते हुए ने कहा कि “अलग-अलग कैटेगरी के यूपीआई लेनदेन की सीमा की समय-समय पर समीक्षा की गई है.अब अस्पतालों और शैक्षणिक संस्थान को भुगतान के लिए प्रति लेनदेन 1 लाख रुपये से 5 लाख रुपये तक यूपीआई लेनदेन की सीमा बढ़ाने का प्रस्ताव है.”

RBI

रेपो रेट को लेकर RBI का यह फैसला

यूपीआई भुगतान सीमा के बढ़ने की घोषणा एक बेहतर कदम है, जिससे बेहतर तरीके से ट्रांजैक्शन किया जा सकेगा. स्वास्थ्य सस्थानों में इस लिमिट को बढ़ाने से मरीजों और अस्पतालों दोनों को काफी लाभ होगा, क्योंकि इससे लोग आसान और तेज ट्रांजैक्शन कर सकते है.लोग अस्पतालों और स्कूल-कॉलेजों की फीस आसानी से यूपीआई के जरिए भर सकेंगे. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) ने रेपो रेट को लेकर कोई बदलाव नहीं किया है. रिजर्व बैंक ने रेपो रेट को 6.5 फीसदी पर स्थिर रखा है.

ये भी पढ़ें:RBI ने लगाया लाखों का जुर्माना,देश का सबसे बड़ा निजी Bank भी रडार पर