RBI: भारतीय रिजर्व बैंक ने मई 2023 में 2000 के नोट को वापस लेने का फैसला किया था और बैंकों इसे जमा करने और बदलने का निर्देश दिया था. अब 2000 का नोट एक बार फिर चर्चा का विषय बना है. दरअसल, Reserve Bank of India (RBI) ने 2000 के नोट को लेकर एक अपडेट जारी की है, जिससे एक बार फिर यह चर्चा में है.
2000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे: RBI
RBI ने 19 मई, 2023 को 2000 रूपए के नोट को बंद करने की घोषणा की थी, रिटर्न के लिए 30 सितंबर की समय सीमा तय की. बैंक शाखाओं में नोट जमा करने या बदलने का विकल्प 7 अक्टूबर, 2023 तक बढ़ा दिया गया था. 9 अक्टूबर से लोग आरबीआई इश्यू ऑफिस के माध्यम से बैंक नोट बदल सकते हैं.जैसा कि RBI ने कहा है, लोगों को 2,000 रुपये के नोट भेजने के लिए भारतीय डाकघरों का उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है, जिससे जमा या एक्सचेंज के लिए आरबीआई ऑफिस नहीं जाना पड़ेगा.केंद्रीय बैंक ने कहा कि 2000 रुपये के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.
2000 के नोट को लेकर RBI ने जारी किया बयान
RBI के ओर से जारी एक बयान के अनुसार, “19 मई 2023 को कारोबार की समाप्ति पर चलन में रहे 2,000 रुपए के नोट का कुल मूल्य 3.56 लाख करोड़ रुपए था. 30 नवंबर 2023 को यह घटकर 9,760 करोड़ रुपए रह गया.”RBI के मुताबिक, इस तरह 19 मई, 2023 तक चलन में रहे 2,000 रुपए के कुल नोट में से 97.26 प्रतिशत से अधिक अब वापस आ चुके हैं.बयान में कहा गया, ‘‘2,000 रुपए के बैंक नोट वैध मुद्रा बने रहेंगे.”
लोग देश भर में RBI के 19 कार्यालयों में 2,000 रुपए के बैंक नोट जमा करा सकते हैं या उन्हें बदल सकते हैं. लोग अपने 2,000 रुपए के नोट सीधे अपने बैंक खातों में जमा कराने के लिए उन्हें बीमाकृत डाक के जरिए रिजर्व बैंक के निर्दिष्ट क्षेत्रीय कार्यालयों में भेज सकते हैं. इन नोट को बदलने या बैंक खातों में जमा कराने की समय सीमा पहले 30 सितंबर थी. बाद में यह समयसीमा सात अक्टूबर तक बढ़ा दी गई.
ये भी पढ़ें:Bank अकाउंट में नहीं है पैसे,फिर भी UPI से कर पाएंगे पेमेंट,जानिए कैसे मिलेगा इसका लाभ?