RBI :(भारतीय रिज़र्व बैंक) अनियमिता के कारण निगरानी करते हुए किसी न किसी बैंक पर पेनल्टी लगाता है. जुर्माना लगाने से बैंको में सुधार होता है साथ ही ग्राहकों को अच्छी सुविधाएं भी मिलती है. अमूमन आपने सुना होगा कि RBI ने इस बैंक पर जुर्माना लगाया है. जिसका कारण यह है कि बैंक केंद्रीय बैंक (Central बैंक) द्वारा बनाए गए नियमों का पालन नहीं कर रहें है. दिसंबर में RBI ने एक पब्लिक सेक्टर के बैंक पर 5 करोड़ का जुर्माना लगाया है. अच्छी खबर यह कि RBI द्वारा लगये गए जुर्माने को केंद्रीय बैंक ने माफ़ कर दिया है.
RBI ने लगाया पब्लिक सेक्टर बैंक पर जुर्माना
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया ने बैंक ऑफ़ बदौड़ा (Bank of Baroda) पर दिसंबर महीने में 5 करोड़ का जुर्माना लगाया था पर अब आरबीआई में माफ़ कर दिया है. दरअसल 11 जानवरी को एक्सचेंज फ़ाइलिंग के दौरान आरबीआई द्वारा यह जानकारी प्रदान कि गयी कि बैंक ऑफ़ बदौड़ा को बड़ी राहत देते हुए जुर्माने की राशि को माफ़ करने का फैसला लिया है.10 जनवरी 2024 को पत्र के माध्यम से RBI ने यह फैसला बैंक ऑफ़ बदौड़ा को भेजा है.
RBI ने क्यों लगाया जुर्माना?
रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के द्वारा बैंक ऑफ़ बदौड़ा पर इसलिए जुर्माना लगाया गया क्यों कि सामान्य पुराने व नए नोटों के मैनेजमेंट में कमी थी.इतना ही नहीं गंदे नोटों के remittances में कमी थी जिसके कारण आरबीआई ने यह जुर्माना लगाया है.आपको बता दें कि बैंक ऑफ़ बदौड़ा पर आरबीआई ने 5 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया था. 22 दिसंबर 2023 को बैंक ने स्वयं इसकी जानकारी देते हुए बताया.
RBI ने क्यों लगाया अतिरिक्त जुर्माना
आरबीआई ने बैंक ऑफ़ बदौड़ा पर 22 दिसंबर को 5 करोड़ रूपये का जुर्माना लगाया था इसके साथ ही कुछ अतिरिक्त जुर्माना लगाया है.पब्लिक सेक्टर के इस बैंक को फाइनेंशियल स्क्रूटिनी का नहीं सामना करना पड़ा है.नकली और कटे फटे नोट के मामले में भी रिज़र्व बैंक ने 2750 रूपये का अतिरिक्त जुर्माना लगाया है.सेंट्रल बैंक द्वारा यह जुर्माना क्लीन नोट पालिसी के तहत लगाया है.दरअसल बैंक ने इस नियम के अनुकूल काम नहीं किया था.
ये भी पढ़ें:Bank खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर भी नहीं लगेगा कोई चार्ज,RBI ने दिया बैंको को निर्देश