Recipe: आज कृष्ण जन्माष्टमी पर अगर आप लड्डू गोपाल को प्रसन्न करना चाहते हैं तो आप उनको नारियल से बनी इस स्वादिष्ट व्यंजन का भोग लगा सकते है.लड्डू गोपाल (Recipe) को लड्डू बेहद पसंद हैं लेकिन उनका नाम भी लड्डू गोपाल है इसलिए जन्माष्टमी के शुभ अवसर पर आप उनको नारियल से बना स्वादिष्ट लड्डू बनाकर खिला सकते हैं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –
आवश्यक सामग्री (Recipe)
दो कप ग्रेट किया हुआ नारियल
एक कप दूध
दो चम्मच बारीक कटे काजू
इलायची पाउडर
एक बड़ा चम्मच घी
आधा कप चीनी
दो-तीन चम्मच मिल्क पाउडर
बनाने की विधि
नारियल से बने इस लड्डू की Recipe को तैयार करने के लिए सबसे पहले आपको एक पैन में घी डालकर गर्म कर लेना है और उसमें नारियल डालकर कुछ मिनट के लिए भून लेना है.
अब इसमें आपको दूध डालकर पांच से आठ मिनट के लिए चलाते हुए पका लेना है.
इसके बाद, इसमें चीनी और इलायची पाउडर डालकर मिला लेना है.अब इसमें काजू और मिल्क पाउडर (Recipe) डालकर अच्छी तरह चला लेना है.
अब सभी सामग्री को मिलाकर इसे लगभग 1-2 मिनट पकाएं और गैस बंद कर देना है.जब सामग्री ठंडी हो जाए तो इन्हें हाथों में लेकर मीडियम साइज लड्डू बनाकर तैयार कर लेना है.
बस तैयार है आपका जन्माष्टमी स्पेशल नारियल के लड्डू तैयार है.आप इसे लड्डू गोपाल को भोग लगाकर प्रसाद के रुप में सभी को बाट सकते है.
ये भी पढ़ें:Janamashtmi Special: कृष्ण जन्माष्टमी पर पर लगाएं धनिया पंजीरी का भोग,नोट कर लें रेसिपी