Redmi A2 हिला देगा OnePlus की नीव, मात्र 6 हजार में लॉन्च हुआ जबरदस्त स्मार्टफोन

Simran

Redmi A2 : Redmi ने वनप्लस स्मार्टफोन्स को पीछे छोड़ने की पूरी तैयारी कर ली है और हाल ही में इस कंपनी ने अपना (Redmi A2) लॉन्च किया है। Redmi हाल के दिनों में सबसे कम कीमत पर दमदार स्मार्टफोन बना रहा है। इस खूबसूरत स्मार्टफोन का स्लिम डिजाइन लोगों को काफी पसंद आ रहा है और आपको बता दें कि इसके फीचर्स इतने कमाल के हैं कि लोग इसकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं। आइए आपको बताते हैं कि इस दमदार स्मार्टफोन में आपको कौन से एडवांस फीचर्स मिलने वाले हैं।

Redmi A2 ki कीमत है मात्र इतनी

acf879939c64fc37f02874c3ce58c06b

रेडमी कंपनी के A2 मॉडल लॉन्च होने के बाद से ही ये लोगों की पहली पसंद बन गया है और इस समय लोग इस फोन को खरीदने के लिए लाइन में खड़े हैं। Redmi A2 स्मार्टफोन की बात करें तो इसमें किसी चीज की कमी नहीं है और इसकी कीमत भी काफी कम है। रेडमी ने इस फोन में कोई कसर नहीं छोड़ी है और यह मध्यम वर्ग के लोगों के लिए एक परफेक्ट डिवाइस है। कीमत की बात करें तो Redmi खुद इस फोन को सिर्फ 6 हजार रुपए में खरीदने का मौका दे रहा है। आगे हम आपको बताएंगे कि रेडमी ने इस फोन में क्या-क्या फीचर्स दिए हैं।

Redmi A2 के फीचर्स

redmi one one

रेडमी कंपनी इस समय अपने न्यू लॉन्च Redmi A2 की वजह से सुर्खियों में है। ऐसा इसलिए क्योंकि रेडमी कंपनी ने एक बहुत ही शानदार फोन निकाला है जिसकी कीमत महज 6300 रुपए के आसपास है और इसके फीचर्स भी काफी अच्छे हैं। रेडमी ने इस फोन में 2GB रैम और 32GB इंटरनल मेमोरी दी है। कैमरे की बात करें तो इस फोन में कैमरा अच्छा है जो इस फोन को और भी बेहतर बनाता है। सीधे शब्दों में कहें तो रेडमी ने बाजार में एक सस्ता, खूबसूरत और टिकाऊ फोन लॉन्च किया है।