ऋचा-अली फजल ने बेटी की दिखाई पहली झलक, कई सेलेब्स ने दी कपल को बधाई

Nitin

बॉलीवुड के पॉपुलर कपल ऋचा चड्ढा और अली फजल ने 16 जुलाई को अपने पहले बच्चे का वेलकम किया है। ऋचा और अली बेटी के माता पिता बने हैं। वहीं बेटी के जन्म के 4 दिन बाद कपल ने अपनी बीटिया रानी की पहली झलक साझा की है। जिसके बाद से बॉलीवुड सेलेब्स बच्ची पर प्यार बरसा रहे हैं और कपल को बधाई दे रहे हैं।

अली और ऋचा ने दिखाई बच्ची की पहली झलक

article 202472026540324843000

अली फजल और ऋचा चड्ढा ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी बीटिया रानी के पैरों की एक प्यारी तस्वीर शेयर की है। फोटो के कैप्शन में लिखा है “हमारे जीवन के सबसे बड़े कोलाब की घोषणा करने के लिए एक कोलाब पोस्ट कर रहे हैं!! हम वास्तव में धन्य हैं। हमारी बच्ची हमें बहुत व्यस्त रखेगी। इसलिए आप सभी के प्यार और आशीर्वाद के लिए बहुत-बहुत धन्यवाद।”

कई सेलेब्स ने दी कपल को बधाई

InCollage 20240718 155414774 scaled 1

बता दें कि बच्ची की पहली झलक पर कई सेलेब्स प्यार लुटा रहे हैं। प्रियंका चोपड़ा ने भी कपल को बधाई दी औरसोहा अली खान ने लिखा, ‘बहुत-बहुत-बहुत बधाई हो’। तापसी पन्नू ने लिखा, ‘दोनों को ढ़ेर सारी बधाई, क्या दुआ पाई है’। दीया मिर्जा ने लिखा, ‘सिर्फ बहुत सारा प्यार हमेशा’। मनीषा कोइराला ने लिखा, ‘बधाई हो’।