Royal Enfield 350 पर मची लूट मात्र 50 हजार में मिल रही बुलेट!

Simran

Royal Enfield 350 : दोपहिया वाहनों में क्रूजर बाइक सेगमेंट काफी फेमस है। इस सेगमेंट की बाइक्स अपने दमदार इंजन और बेहतरीन स्टाइल के लिए काफी पसंद की जाती हैं। लेकिन इस सेगमेंट की बाइक्स की कीमत भी काफी ज्यादा होती है। इसलिए लोग इन बाइक्स को आसानी से नहीं खरीद पाते हैं। क्रूजर सेगमेंट की लोकप्रिय बाइक में से एक रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) क्लासिक 350 है। इसकी कीमत भी काफी ज्यादा है। अगर आपको इसके पुराने मॉडल खरीदने में कोई दिक्कत नहीं है तो आपको यह बुलेट आधे से भी कम कीमत में मिल जाएगी। फिलहाल नई रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 की शुरुआती कीमत 1.90 लाख रुपए है। लेकिन इस बाइक का पुराना मॉडल सिर्फ 50 हजार रुपए के बजट में मिल सकता है। लेकिन कहा से मिलेगी इतनी सस्ती बुलेट चलिए बताते है।

मात्र 50 हजार में वेबसाइट्स से खरीदे सेकंड हैंड बुलेट!

50 हजार की बुलेट

2013 royal enfield bullet 1

पहली बाइक bike4sale वेबसाइट पर बेची जा रही है। यहां बेची जा रही बाइक के 2013 मॉडल की कीमत 50,000 रुपए है। यहां भी बाइक पर कोई ऑफर या फाइनेंस प्लान नहीं है।

60 हजार रुपए की बुलेट

royal enfield classi

इस मॉडल को OLX वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। इस बाइक का 2014 मॉडल बिक्री के लिए उपलब्ध है। इसकी कीमत 60 हजार रुपए रखी गई है। यहां भी कोई ऑफर या प्लान पेश नहीं किया गया है।

55 हजार रुपए की बुलेट

royal enfield hunter

बुलेट बाइक के इस मॉडल को आप महज 55,000 रुपए में खरीद सकते हैं। इस बाइक के पुराने मॉडल को क्विकर वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। यह रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 का 2016 मॉडल है। ध्यान रखें कि यहां बाइक पर कोई अन्य ऑफर या फाइनेंस सुविधा नहीं दी जाएगी।

रॉयल एनफील्ड है सबकी पहली पसंद!

Royal Enfield Bullet 350X mentanace small

रॉयल एनफील्ड बाइक की कीमत 1,47,910 रुपए से शुरू होती है। रॉयल एनफील्ड ने भारत में 7 नए मॉडल पेश किए हैं, जिनमें सबसे लोकप्रिय बाइक क्लासिक 350, बुलेट 350 और मीटियर 350 हैं। रॉयल एनफील्ड की आने वाली बाइक्स में हंटर 350, सुपर मीटियर 650 और शॉटगन 650 शामिल हैं।