Royal Enfield: आधे से भी कम दाम में खरीदे Bullet Bike, बस करना होगा ये काम

Simran

Royal Enfield Used Bike : मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड (Royal Enfield) को कौन नहीं जानता होगा। रॉयल एनफील्ड की मोटरसाइकिलें देशभर में पसंद की जाती हैं। रॉयल एनफील्ड की बाइक्स अब देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी लोगों का दिल जीत रही हैं। लेकिन, पिछले कुछ समय से कई लोगों की शिकायत थी कि रॉयल एनफील्ड की बाइक्स महंगी हो गई हैं। ऐसे में अगर आप रॉयल एनफील्ड की नई बाइक महंगी होने के कारण नहीं खरीद पा रहे हैं तो अब कंपनी पुरानी बाइक खरीदने और बेचने के बिजनेस में आ रही है। यहां आपको सस्ते विकल्प मिल सकते हैं।

कम पैसों में खरीदें Royal Enfield

royal enfield bullet 350 new royal enfield

रॉयल एनफील्ड अब अपनी पुरानी बाइक्स खरीदेगी और बेचेगी। इसके लिए कंपनी ने ‘Reon’ नाम से बिजनेस शुरू किया है। इसमें मौजूदा और संभावित ग्राहकों को रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिल खरीदने या बेचने का विकल्प दिया जाएगा। रॉयल एनफील्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बी. गोविंदराजन ने कहा कि ‘रिऑन’ के जरिए वह उन लोगों को रॉयल एनफील्ड का भरोसा और गारंटी देने की कोशिश करेंगे जो कंपनी की पुरानी बाइक खरीदना चाहते हैं।

Royal Enfield New Bike small

उन्होंने कहा, ”हमारा मानना है कि इस पहल से रॉयल एनफील्ड मोटरसाइकिलों के ग्राहकों का एक नया समूह शामिल होगा।” कंपनी के मुताबिक, यह ‘रियोन’ सुविधा कंपनी के दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, बेंगलुरु और चेन्नई आउटलेट्स में उपलब्ध होगी। इसका मतलब है कि आप इन शहरों में कंपनी के आउटलेट से नई और पुरानी रॉयल एनफील्ड बाइक खरीद सकते हैं, जो स्वाभाविक रूप से नई बाइक की तुलना में सस्ती होंगी।

रॉयल एनफील्ड की बिक्री

royal enfield gul panag

नवंबर 2023 के दौरान टू-व्हीलर सेगमेंट में रॉयल एनफील्ड की घरेलू बिक्री 14 प्रतिशत बढ़कर 75,137 यूनिट हो गई। हाल ही में इसे लेकर बी गोविंदराजन ने कहा था कि नए मॉडलों के आने से यह गति जारी रहने की उम्मीद है।