सैफ अली खान का बेटा आधी रात में पकड़ा गया इस हसीना के साथ यह काम करते हुए, तस्वीरें हो रही वायरल

Nitin

सैफ अली खान बॉलीवुड के एक महान अभिनेता और वह किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं। सैफ अली खान को नवाब के नाम से जाना जाता है क्योंकि आज उनके पास पैसों की कोई कमी नहीं है क्योंकि सैफ अली खान को अपने पिता से करोड़ों की संपत्ति विरासत में मिली है। सैफ अली खान इस समय अपने बेटे की वजह से मीडिया की सुर्खियों में हैं, जिसका नाम इब्राहिम अली खान है, जिसके चर्चे पूरी फिल्म इंडस्ट्री में हैं। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम के सुर्खियों में रहने की वजह एक लड़की है, जिसके साथ सैफ के बेटे को आधी रात में देखा गया है और माना जा रहा है कि सैफ का लाडला बेटा उन्हें पटौदी खानदान की बहू बना सकता है। चलिए आपको आगे बताते हैं, उस हसीना के बारे में।

 

सैफ अली खान के बेटे ने बिताई हसीना के साथ रात

4c5fc4104b23bfb6612ea343ed710a40f383fccbf51dd5b4916ff4437a1846c9.0

बता दे कि सैफ अली खान इस समय अपने बेटे इब्राहिम अली खान की वजह से चर्चा में हैं, क्योंकि हाल ही में इब्राहिम अली खान को आधी रात को एक लड़की के साथ देखा गया था। जिसकी तस्वीरें हर वायरल हो रही हैं। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी नाम की लड़की के साथ रात बिताई,

c0ac074fd1e22f55fd0e94968450a01484f003a4aa6116d24272972af9d8392b.0

जो मशहूर बॉलीवुड अभिनेत्री श्वेता तिवारी की बेटी हैं। बता दें कि पलक तिवारी वही हैं। जिन्होंने हाल ही में सलमान खान की फिल्म किसी का भाई किसी की जान में काम किया था। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी के साथ आधी रात को खास पल बिताए हैं और उन्हें पहले भी कई बार साथ देखा जा चुका है।

 

इब्राहिम और पलक के बीच है ये रिश्ता

7a1e66c8abd7dea1e397769a369d30b6ab7a7e173abd77f1cf69b46f23415d10.0

बताते चले कि सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की निजी जिंदगी इस समय सुर्खियों में है, क्योंकि इब्राहिम अली खान ने पलक तिवारी के साथ रातें गुजारनी शुरू कर दी हैं और दोनों एक साथ खास पल बिताने लगे हैं, जिसकी तस्वीरें मीडिया में छाई हुई हैं।

7f1b9d445e6adc810ab176335eecc75701d9264839663df042a9cba5c4f4815d.0

बता दें कि कल रात भी दोनों को एक रेस्टोरेंट के बाहर साथ देखा गया था और इससे पहले भी दोनों को कई बार साथ देखा जा चुका है। बीती रात की तस्वीरों को देखकर ऐसा लग रहा है कि दोनों डिनर डेट पर गए हैं और साथ में खास पल बिताए हैं, जिसके बाद अब लोगों ने कहना शुरू कर दिया है कि सैफ के बेटे इब्राहिम की पलक तिवारी के साथ लव स्टोरी है।