Salman Khan ने मुड़वा लिया अपना सर, क्या उनके किसी करीबी ने कह दिया दुनिया को अलविदा या है कोई और वजह?

Nitin

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के दिग्गज कलाकारों में से है। सलमान खान का नाम उस लिस्ट में शामिल है जिनकी फिल्में पारिवारिक होने के साथ सुपरहिट साबित होती है। सलमान खान को बॉलीवुड में काफी इज्जत और प्यार मिलता है। इसी के साथ सलमान खान बॉलीवुड में इतनी ज्यादा पावर रखते हैं कि वह किसी का भी करियर बना और बिगाड़ दोनों सकते हैं। वैसे तो सलमान खान कई कारणों से चर्चा में रहते हैं लेकिन इस बार सलमान खान किसी और कारण से सुर्खियों में बने हुए हैं। वह कारण यह है कि सलमान खान ने अपना सर मुंडवा लिया है जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है अब लोग यह देखकर हैरान है कि सलमान खान को आखिरकार ऐसी क्या जरूरत पड़ी कि उन्होंने अपना सर मुंडवा लिया तो आज इसी बात का खुलासा करेंगे हम इस आर्टिकल में तो अंत तक जरूर पड़े।

सलमान खान से क्यों मुड़वाया अपना सिर?

64570fa9d5272980626105270512c84864378a5a7b4cf716f985100d2b799468.0

सलमान खान ने जब से बॉलीवुड में डेब्यू किया है तब से ही उनके हेयर स्टाइल बदलते रहे हैं। सलमान खान ने हमेशा ही अपने हेयर स्टाइल में नए बदलाव किए हैं लेकिन लेकिन इस बार सलमान खान ने अपना सर ही मुंडवा लिया। अब जब से यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है फैंस जानने के लिए बेकरार है कि आखिरकार उनके सुपरस्टार सलमान खान ने अपना सर क्यों मुड़वा लिया। फैंस लगातार सलमान खान से इसके पीछे की वजह जानने के लिए कई सवाल कर रहे हैं लेकिन सलमान खान ने अभी तक इसके बारे में कोई खुलासा नहीं किया था, लेकिन अब सलमान खान ने यह खुलासा कर दिया है कि आखिरकार उन्होंने अपना सर क्यों मुंडवा है क्या रही है इसके पीछे की वजह चलिए बताते हैं।

सलमान खान से इस कारण से मुड़वाया अपना सर!

af2ab37018abb340c647fc31bf24048cc4c4b74cf9c89ee65d719520252d4be5.0

जब से सलमान खान की यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है वह सुर्खियां बटोर रहे हैं। फैंस को जानना है कि सलमान खान ने यह अवतार क्यों अपनाया है, लेकिन आपको बता दे, सलमान खान ने इन सारे सवालों का जवाब अभी तक नहीं दिया है। लेकिन फिर भी हम आपको बता दे कि सलमान खान ने अपना सर शायद इसलिए मुड़वाया है कि उनकी नई फिल्म में उनका यह अवतार नजर आने वाला है। जी हां उम्मीद यही जताई जा रही है कि सलमान खान की नई में फिल्म सलमान खान इस अवतार में दिखने वाले हैं अब आप सलमान खान के इस लुक को क्या रिएक्शन देंगे और कैसी रहेगी फिल्म यह तो आने वाला वक्त ही बताएगा।