सलमान खान (Salman Khan) आज किसी की पहचान के मोहताज नहीं हैं। सलमान खान इस समय मीडिया में काफी सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में सलमान खान को लेकर एक ऐसी बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है, जिसने सभी की नींदे उड़ा दी हैं। जिसके चलते अब हर कोई सलमान खान पर तंज कस रहा है। सलमान खान से जुड़ी इस बड़ी खबर की बात करें तो वह यह है कि सलमान खान ने खुलेआम गलत चीज पी ली, इतना ही नहीं बल्कि सलमान खान का एक बड़ा सच दुनिया के सामने आ गया है कि सलमान खान किस प्रकार अपने बिग बॉस के घर में सरेआम ऐसे गलत काम करते पकड़ा गए है। जिसके बारे में किसी ने सोचा भी नहीं होगा। आइए आपको बताते है सलमान खान ने ऐसा क्या करा है जिससे लोग उनको सुना रहे है।
सलमान के हाथ में दिखी सिगरेट
https://twitter.com/BEINGRADHE2727/status/1677928338869092352?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1677928338869092352%7Ctwgr%5E359a910cbed9cea3efa88f15bc4c0db27cd73e0d%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fd-551136200127812946.ampproject.net%2F2306202201000%2Fframe.html
बता दे कि सोशल मीडिया पर सलमान खान की तस्वीर और एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके हाथ में सिगरेट नजर आ रही है। यह तस्वीर बिग बॉस ओटीटी 2 (Big Boss OTT 2) के सेट की है। इस तस्वीर में सलमान खान अपनी उंगलियों के बीच सफेद रंग की सिगरेट पकड़े नजर आ रहे हैं।
हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं हुई है, मगर लोगों का कहना है कि सलमान शो पर सिगरेट पी रहे थे।
सलमान खान पर भड़के लोग
इस फोटो पर एक यूजर ने लिखा, पाखंडी। तो वहीं दूसरे ने लिखा, ‘अभी पिछले हफ्ते एक वीडियो का प्रोमो देखा जहां भाई प्रतियोगियों को सलाह दे रहे थे कि ऑनस्क्रीन किस करना हमारी संस्कृति के खिलाफ है।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘अब कहां है आपकी संस्कृति?’
सलमान को सिगरेट की लत है
आपको बता दे कि यह पहली बार नहीं है जब सलमान की सिगरेट के साथ कोई तस्वीर वायरल हुई हो। इससे पहले भी कई फिल्म सेट से उनकी तस्वीरें सामने आ चुकी हैं। टाइगर 3 की शूटिंग के दौरान एक्टर सिगरेट पीते नजर आए। इस फोटो में सलमान खान पिंक टी-शर्ट में हाथ में सिगरेट लिए नजर आ रहे हैं।