Salman khan के करीबी ने कहा दुनिया को अलविदा, नहीं थम रहे किसी के भी आसूं 

Nitin

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के ऐसे मशहूर अभिनेता हैं जिनकी शानदार एक्टिंग लोगों को पसंद आती है और लोग उनकी फिल्मों का इंतजार भी करते हैं। हाल ही में सलमान खान फिल्म किसी का भाई किसी की जान में नजर आए थे, जहां लोगों ने उन्हें खूब पसंद किया। अपनी शानदार एक्टिंग के लिए मशहूर सलमान खान के लिए साल 2023 बिल्कुल भी अच्छा साबित नहीं हुआ है। इसका सबसे बड़ा कारण यह रहा है कि जिस महिला ने उन्हें बचपन में पाला था, वह इस साल दुनिया को अलविदा कह गई है। इतना ही नहीं, उनकी सफल फिल्म तेरे नाम का निर्देशन करने वाले सतीश कौशिक ने भी इस साल महज 66 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया। आइए आपको बताते हैं कि इन दो पसंदीदा लोगों को खोने के बाद अब सलमान खान का कौन सा खास शख्स है दुनिया छोड़ गए, जिससे उन पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।

 

सलमान खान पर टूटा दुखों का पहाड़

bb3b5f01f14e43bf1aa5501324f1a8bcef031abc08a0d7a1a7640f32b39b3a7c.0

सलमान खान बॉलीवुड के ऐसे अभिनेता हैं जिनका व्यवहार अपने साथ काम करने वाले लोगों के साथ बहुत अच्छा रहता है, मगर इस साल उनके साथ काम करने वाला एक कलाकार दुनिया छोड़कर जा रहा है हाल ही में अब मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज डायरेक्टर सिद्दीकी इस्माइल ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है।

811f4d8abf771161e615c0b1c3c43df458c56eb1bcecf5464fe6de358e5f90a8.0

आपको बता दें कि सिद्दीकी इस्माइल (Siddique Ismail) वही हैं, जिन्होंने सलमान खान की सुपरहिट फिल्म बॉडीगार्ड का निर्देशन किया था और इस फिल्म की लोगों ने खूब तारीफ की थी, मगर मंगलवार की शाम जैसे ही लोगों को सिद्दीकी इस्माइल के बारे में पता चला कि वह अब इस दुनिया में नहीं रहे तो उन्हें अपने कानों पर यकीन नहीं हुआ। आपको बता दें कि इस मौके पर सलमान काफी इमोशनल नजर आ रहे थे और उनकी आंखों से आंसू नहीं थम रहे थे।

 

सलमान खान के खास डायरेक्टर नहीं रहे इस दुनिया में

92ecfc7838c820e5730ebecebee2dffb8bae8faf67ba02c2352b091760888d4a.0

बता दे कि सलमान खान के साथ फिल्म बॉडीगार्ड में काम करने वाले सिद्दीकी इस्माइल अब इस दुनिया में नहीं रहे। सलमान खान ने कई मौकों पर इस मशहूर डायरेक्टर की तारीफ की थी और कहा था कि वह उनके काम करने के तरीके से काफी प्रभावित हैं, मगर मंगलवार को सिद्दीकी इस्माइल के दिल में ऐसा दर्द उठा कि उन्हें बचाया नहीं जा सका।

d0fb94ac88f616241236ae203e4c00977991fd4b2d1c345db6651e0d27b07d26.0

यह खबर सुनकर सलमान खान काफी दुखी हुए क्योंकि वह भविष्य में भी इस्माइल के साथ कई फिल्मों में काम करना चाहते थे, मगर अब उनकी यह इच्छा पूरी नहीं हो पाएगी। सलमान खान देर शाम सिद्दीकी इस्माइल से मिलने उनके घर पहुंचे और इस दौरान सलमान खान की आंखों को देखकर साफ पता चल रहा था कि उनके दिल में सिद्दीकी इस्माइल के लिए क्या जगह है।