Salman Khan की बहन ने अपनी पति को छोड़ बिताए इस शख्स के साथ खास पल, किया ये काम

Nitin

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता हैं जो आज बॉलीवुड में एक बड़ा नाम हैं और हर कोई उन्हें पसंद करता है। आज वह अपनी बहन की वजह से मीडिया में सुर्खियों में आ गए हैं जिनका हाल ही में निधन हो गया। कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिन्हें देखने के बाद हर कोई उनके बारे में खूब बातें करता नजर आ रहा है, क्योंकि सलमान खान की बहन अपने पति को छोड़ने के बाद एक युवक के साथ खास पल बिता रही हैं, जिसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं। कहा जा रहा है कि इन दोनों ने साथ में एक रात बिताई है और ये काम भी किया है जिसकी वजह से ये चर्चा में हैं तो अब हर कोई इस खबर के पीछे की सच्चाई जानना चाहता है।

अर्पिता खान ने बताया इस शख्स के साथ खास वक्त

d2fb82d3f39f27dac611397c621e6878bf1d8f27fb2a32e2446f32f63228d539.0

अर्पिता खान सलमान खान की बहन हैं, जो इन दिनों अपनी कुछ तस्वीरों की वजह से खबरों में हैं क्योंकि उनकी तस्वीरें आज मीडिया में काफी चर्चा में हैं। कहा जा रहा है कि अर्पिता खान ने अपने पति और बच्चों को छोड़कर एक बहादुर युवक से शादी कर ली है। वह अर्पिता के साथ नजर आ रही हैं और इस शख्स के साथ उनकी कई तस्वीरें सामने आ चुकी हैं जिसके चलते हर कोई उनके बारे में खूब बातें करता नजर आ रहा है। आपको बता दें कि ये नन्हा गबरू कोई और नहीं बल्कि खुद ओरी है जो अर्पिता के साथ है। देखा जा रहा है कि दोनों ने साथ में रात भी बिताई, ऐसे में अर्पिता ने ऐसा क्यों किया ये तो आप सभी को जानना ही होगा।

अर्पिता ओरी ने मिलकर किया ये काम

a8458f75ac2b23b821782e4e6d20361c79756bec5d29c9a3709ef35132e7fb1a.0

अर्पिता इन दिनों मीडिया की सुर्खियों में नजर आ रही हैं, क्योंकि उनकी कुछ तस्वीरों के कारण हर कोई उनकी चर्चा करता नजर आ रहा है। बताया जा रहा है कि अर्पिता को बीती रात ओरी के साथ देखा गया था, जिसके चलते उनकी कुछ तस्वीरें सामने आई हैं। और हर कोई इनकी तस्वीरों को लेकर खूब चर्चा कर रहा है तो हम आपको बता दें कि इन तस्वीरों के पीछे की सच्चाई ये है कि ओरी और अर्पित दोनों को मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी में एक साथ देखा गया था जिसमें दोनों ने तस्वीरें क्लिक की थीं। इसके अलावा मनीष मल्होत्रा की पाथ दिवाली पार्टी में कई बॉलीवुड एक्टर और एक्ट्रेस शामिल हुए, जिसकी कई तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं।