Samsung लाने वाला है अपना सबसे किफायती स्मार्टफोन, मात्र इतनी कीमत में मिलेगा ये सारे फीचर्स

Simran

Samsung Galaxy: उम्मीद है कि सैमसंग अपने 5G फोन के अलावा (Galaxy A15 4G) भी लॉन्च करने की तैयारी में है। 5G मॉडल के सभी विवरण सामने आ चुके हैं, लेकिन अब नए लीक सामने आए हैं जहां गैलेक्सी A15 4G के डिज़ाइन, रंग विकल्प और कुछ स्पेक्स सामने आए हैं। आइए जानते हैं Galaxy A15 4G में यूजर्स को क्या मिलने वाला है।

Samsung Galaxy A15 4G का डिज़ाइन लीक

imagem 2023 10 31 171429588 700x394 1

फोनस्टॉक की जानकारी के मुताबिक, Samsung Galaxy A15 4G का डिजाइन Galaxy A14 4G जैसा ही होगा। सामने आई तस्वीरों में पीछे की तरफ तीन रियर कैमरे और LED फ्लैग नजर आ रहा है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ वॉटरड्रॉप नॉच है। लीक हुई फोटो में फोन को तीन रंगों (ब्लैक, व्हाइट और येलो) में देखा जा सकता है।

Samsung Galaxy A15 4G अपेक्षित स्पेक्स

samsung a15

Galaxy A15 4G के अंदर MediaTek Helio G99 चिपसेट होने की संभावना है। फोन कई रैम और स्टोरेज कॉन्फ़िगरेशन में आ सकता है, जिसमें एक विकल्प 4 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। डिस्प्ले की बात करें तो इसका साइज 6.5 इंच हो सकता है, लेकिन रिजॉल्यूशन अभी पता नहीं चला है।

Samsung Galaxy A15 4G अपेक्षित कैमरा और बैटरी

Samsung Galaxy A14 4G 1

Samsung Galaxy A15 4G में ट्रिपल कैमरा सेटअप होगा, जिसमें 50MP प्राइमरी, 5MP अल्ट्रा-वाइड लेंस और 2MP डेप्थ सेंसर होगा। फ्रंट में 13MP का कैमरा होगा। इसके अलावा संभावना है कि फोन में 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की दमदार बैटरी होगी। लॉन्च डेट के बारे में अभी कुछ पता नहीं है। कंपनी ने कीमत के बारे में भी कुछ नहीं बताया है। इस पर से पर्दा लॉन्चिंग के दौरान ही उठेगा।