Sandwich: नाश्ते का परफेक्ट आप्शन हैं सैंडविच, ऐसे होगा मिनटों में तैयार

Anjali Tiwari

Sandwich

Sandwich: नाश्ते में अगर आप कुछ अच्छा और मिनटों में तैयार होना वाला रेसिपी ट्राई करना चाहता है तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. ज्यादातर लोगों के पास ब्रेकफास्ट के पास 10-15 मिनट ही होता है. आज हम आपके लिए ब्रेकफास्ट में मिनटों में तैयार होने वाला Sandwich की रेसिपी लाएं हैं तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं सैंडविच बनाने की Recipe के बारे में –

Sandwich

आवश्यक सामग्री (Sandwich)

धनिया का पत्ता
2 हरी मिर्च
4 लहसुन
1 अदरक का टुकड़ा नमक (स्वादानुसार)
2 चम्मच पानी ब्रेड
बारीक कटा हुआ प्याज
बारीक कटा हुआ शिमला
नींबू का रस
चीज़ बटर
चाट मसाला
चिल्ली फ्लेक्स

Sandwich

बनाने की विधि

Sandwich बनाने के लिए सबसे पहले आपको एक मिक्सर ले लीजिए. अब मिक्सर धनिया पत्ता, अदरक, लहसुन, नमक, हरी मिर्च, नींबू का रस और पानी डालकर अच्छी तरह पीस लें.

अब एक बर्तन लें लीजिए फिर पीसी हुई सामग्री को बर्तन में निकाल लीजिए.

Sandwich

अब Bread में Butter लगा लीजिए.जब ब्रेड में बटर अच्छे से लग जाए, तो उसमें पीसा हुआ चटनी लगाकर ऊपर से प्याज, ग्रेड का किया हुआ चीज़, चाट मसाला, चिली फ्लेक्स और नमक डालकर ऊपर से दूसरा ब्रेड डाल दीजिए.

अब एक पैन ले लीजिए और गैस पर तेल डालकर गर्म कर लीजिए.
जब पैन गर्म हो जाए, तो sandwich को हल्का सेंक लीजिए.

जब sandwich अच्छी तरह से बन जाए, तो हरी चटनी या सॉस या चाय के साथ गर्मागर्म सर्व करें.

ये भी पढ़ें:Pickle:खाने का स्वाद दोगुना कर देगा लहसुन का ये अचार, पढ़ें इसकी बेहतरीन रेसिपी