Sushant Singh को याद करते हुए भावुक हुईं सारा, कहा- ‘मुझे जो प्यार मिला..’

Nitin

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने बहुत ही कम समय में इंडस्ट्री में अपना एक मुकाम बना लिया है। एक्ट्रेस ने फिल्म केदारनाथ से डेब्यू किया था जिसमें उनके साथ सुशांत सिंह राजपूत नजर आए थे। दोनों की कैमिस्ट्री पर दर्शकों ने खूब प्यार लुटाया था वहीं सारा अली खान हाल ही में सुशांत सिंह राजपूत को याद करते हुए भावुक हो गईं। अभिनेता को याद करते हुए अभिनेत्री की आंखें भर आईं।

सुशांत सिंह को याद कर भावुक हुईं सारा

IMG 20240622 WA0002

एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान सारा अली खान ने सुशांत सिंह राजपूत को याद किया और एक किस्सा शेयर किया। सारा अली खान ने फिल्म केदारनाथ के सेट के एक किस्से का जिक्र करते हुए बताया कि एक पल था जब गट्टू सर (डायरेक्टर अभिषेक कपूर) मुझे कुछ बोलकर चले गए और मुझे वो समझ नहीं आया। बाद में सुशांत ने वो लाइन बोलकर दिखाई और मेरी मदद की थी। हालांकि मैंने फिल्म में सुशांत की लाइन को ही कॉपी किया था। यह बताते हुए सारा भावुक हो गईं और उनकी आंखे भर आईं।

सुशांत के कारण मिला प्यार

IMG 20240622 WA0005

सारा अली ने आगे कहा कि पहले मैं इतनी अच्छी हिंदी नहीं बोल पाती थी। आज अगर जो भी मुझे पसंद करता है मेरे काम की तारीफ करता है, वो सब सुशांत की वजह से है। ‘केदारनाथ’ में और उसके बाद जो मुझे प्यार मिला वह सुशांत की वजह से है। बता दें कि साल 2020 में सुशांत सिंह राजपूत ने दुनिया को हमेशा के लिए अलविदा कह दिया था।