Sawan special: भगवान भोलेनाथ का सावन का महीना बेहद पवित्र माना जाता है. ऐसा माना जाता है कि सुहागनों के लिए यह महीना बहुत स्पेशल होता है और इसमें शिव और शक्ति अपने में ही परिपूर्ण होते है. मां पार्वती को मेहंदी बहुत पसंद होता है और जो सुहागन स्त्री इस महीने में मेहंदी अपने हाथों में लगाती है उनके यहां सुख-समृद्धि और सौभाग्य आता है. तो चलिए फिर आज के इस Sawan Special आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं बेहद खूबसूरत मेहंदी के डिजाइंस –
सावन में जरुर ट्राई करें ये मेहंदी के डिजाइंस (Sawan Special)
हल्के फूल-पत्तियों से बनी घनी डिजाइन बहुत खूबसूरत लगती है. इसके साथ ही बनाने में भी आसन होती है. अगर आप दिन भर व्यस्त रहती है और आपके पास बहुत कम समय रहता है तो आप इस मेहंदी के डिजाइंस को ट्राई कर सकते हैं यह लगाने में भी आसान है और हाथों में बेहद खूबसूरत भी लगती है.
फ्रंट हैंड और बैक हैंड दोनों की ये सारी डिजाइन (Sawan Special) परफेक्ट और काफी ईजी है. लेकिन अगर मेहंदी लगाते समय आपको इन डिजाइन से कुछ पार्ट आपको नहीं पसंद तो आसानी से छोड़कर दूसरी डिजाइन भी इसमें ऐड की जा सकती है. आप खुद से इसमें गोलकार या फुल पत्तियों को भी ऐड कर सकते है.
राउंड शेप वाली मेहंदी के डिजाइंस आप आसानी से लगा सकते है यह लगाने में भी बेहद आसान है और बेहद खूबसूरत तरीके से निखकर भी आता है. यह मेहंदी के डिजाइंस उन औरतों के लिए बहुत अच्छा आप्शन है जो ऑफिस गोइंग है. इसे आप आसानी से लगाकर किसी भी आउटफिट को कैरी कर सकती है.
ये भी पढ़ें:Sonakshi-Zaheer Wedding: दुल्हन की तरह सजा ‘रामायण’, सोनाक्षी ने हाथ पर सजाई जाहिर के नाम की मेहंदी