Urfi Javed के लुक को देखकर चकराया लोगों का सर, सोशल मीडिया पर जमकर हुई ट्रोल

Nitin

उर्फी जावेद (Urfi Javed) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। वह अपने अतरंगी स्टाइल और अपने फैशन चॉइस के लिए जानी जाती हैं। उर्फी के लुक्स और उनके कपड़े अक्सर लोगो को हक्का बक्का कर देते है, उन्हें अपने अतरंगी कपड़ो की वजह से ही वाह वाही और ट्रोल दोनों होना पड़ता है। उर्फी जावेद अपने अजीबोगरीब फैशन सेंस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं। उर्फी को सामान्य कपड़ों में और शरीर को ढकने वाले कपड़ों में देखना बहुत दुर्लभ है। उर्फी किसी भी चीज़ का कपड़ा बनाकर पहन लेती और वह परहेज नहीं करती कोई भी कपड़ा पहनने में। चलिए आपको बताते है कि उर्फी जावेद ने इस बार क्या पहना है।

 

भुत के अवतार में दिखी उर्फी जावेद 

IMG 20230712 095241

बता दे कि उर्फी जावेद ने मंगलवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में देखा जा सकता हैं कि शुरुआत में कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के कमेंट नजर आते हैं, जिनमें उर्फी जावेद की ड्रेस को लेकर निशाना बनाया गया है। जिसके बाद उर्फी नए तरह की अजीब ड्रेस पहने हुए नजर आती हैं। इस बार उर्फी जावेद ने जींस के साथ ब्लैक कलर की शर्ट पहनी हुई। इस शर्ट ने उनके चेहरे को ढका हुआ है और सिर्फ उर्फी की आंखें खुली हुई है। वहीं, इस शर्ट में ऊपर की तरफ हैंगर नजर आ रहा है। उर्फी जावेद की नई ड्रेस को देखकर लोग हैरान रह गए। उर्फी जावेद ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा है, ‘कल गलती से डिलीट हो गया था वीडियो यार!जस्ट हैंगिंग आउट।’ एक्ट्रेस को लोगों ने ट्रोल करना शुरु कर दिया है।

 

उर्फी जावेद ने 2016 में शुरू किया था करियर

https://www.instagram.com/reel/Cui7MGsLf0C/?igshid=MzRlODBiNWFlZA==

गोरतलब है कि उर्फी जावेद ने अपना एक्टिंग करियर वर्ष 2016 में टीवी इंडस्ट्री से करियर शुरू किया था। उर्फी जावेद टीवी सीरियल्स के अलावा ‘बिग बॉस ओटीटी’ और ‘स्पिल्टविला’ जैसे रियलिटी शोज में भी नजर आईं है। उर्फी जावेद को टीवी सीरियल्स से ज्यादा रियलिटी शोज से फेम मिला है।