‘गदर 2’ (Gadar 2) मूवी का लोग काफी अरसे से इंतजार कर रहे हैं। इस मूवी में सनी देओल (Sunny Deol) और अमीषा पटेल (Ameesha Patel) काफी लबें समय के बाद एक साथ दिखेंगे। यह फैंस के लिए मोस्ट अवेटेड मूवी हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनिल शर्मा ने किया है, जोकि सिनेमाघरों में 11 अगस्त को पर्दे पर रिलीज़ होने जा रही है। इस फिल्म में सनी देओल और अमीषा पटेल के अलावा उत्कर्ष शर्मा और सिमरत कौर भी दिखेगी, परंतु रिलीज से पहले फिल्म विवादों में घिर गई है।
दरअसल सिमरत कौर का पास्ट वर्क जनता को पसंद नही आ रहा है, क्योंकि सिमरत कौर ने अपनी पहले की फिल्मों में एडल्ट सीन्स किए है। अब वही पूराने इंटीमेट सीन सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं। ऐसे में सिमरत कौर के यह सीन देखकर लोगों का गुस्सा भड़क गया हैं और लोग अब ‘गदर 2’ में सिमरत कौर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं।
सिमरत कौर के लिप-लॉक का वीडियो हो रहा वायरल
Dear @ameesha_patel mam,
We fans of @iamsunnydeol sir & you are v worried seeing all these cheap n sleezy vds n images of the girl @simratkaur_16 who is opp @iutkarsharma in #Gadar2
How can @Anilsharma_dir cast her in a clean film like #Gadar2 when she has done such cheap work? pic.twitter.com/tS87twYmDt— #Gadar2 Sakina (@LuvAmeesha) July 12, 2023
बता दे कि पंजाबी और तेलुगु फिल्मों में काम कर चुकी सिमरत कौर रंधावा, सनी देओल और अमीषा पटेल स्टारर फिल्म गदर 2 से बॉलीवुड की दुनिया मे कदम रखने जा रही है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, सिमरत कौर को उत्कर्ष शर्मा के अपोजिट में कास्ट किया गया है।
सिमरत कौर रंधावा इस मूवी में उत्कर्ष शर्मा के साथ रोमांटिक सीन करती नजर आयेगी। उत्कर्ष शर्मा इस मूवी में तारा सिंह और सकीना के बेटे के रोल में नजर आऐगें।
सिमरत कौर की कास्टिंग पर भड़के लोग
These images and vds have upset us all fans.. Is this the reason for u and @Anilsharma_dir sir having a rift mam ??? please answer @ameesha_patel @iamsunnydeol @ZeeStudios_ @iutkarsharma @nanagpatekar #Gadar2 pic.twitter.com/PrThOJMOgr
— #Gadar2 Sakina (@LuvAmeesha) July 12, 2023
आपको बताते चले कि सिमरत कौर का अभी तक एक भी झलक सामने नहीं आई है। इससे पहले ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरु कर दिया हैं। लोग सिमरत कौर की कास्टिंग पर सवाल उठा रहे हैं, क्योंकि सिमरत कौर कभी एडल्ट फिल्मों में काम किया करती थी।
उनकी इन्हीं एडल्ट फिल्म के कुछ सेक्सुअल क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। इनमें सिमरन इंटिमेट होती दिखाई दे रही है।