Seyal Bread: नाश्ते में झटपट से तैयार करें बेहद स्वादिष्ट सेयल ब्रेड, झटपट से हो जाएगा तैयार

Anjali Tiwari

Seyal Bread

Seyal Bread: आपने नाश्ते में बहुत सी रेसिपी ट्राई की होगी लेकिन आज हम जो आपके साथ रेसिपी वह बेहद यूनीक होने के साथ-साथ बेहद लज़ीज़ है. आज के इस आर्टिकल में हम आपके साथ शेयर करने जा रहे हैं Seyal Bread की बेहतरीन रेसिपी. इस रेसिपी को बनना आसान है और यह रेसिपी फिल्म अभिनेता सोनम कपूर की भी फेवरेट रेसिपी है तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –

Seyal Bread

आवश्यक सामग्री (Seyal Bread)

ब्रेड
2 टमाटर पीसे हुए
1 हरीमिर्च
5-6 निम्पत्ति
1 चम्मच धनिया
4 चम्मच ऑयल
स्वादानुसार नमक
1 चम्मच लालमिर्च पाउडर
1 चम्मच धनिया पाउडर
हल्दी
5-6 लहसुन कुट्टी हुई
2 टेबलस्पून जीरा

Seyal Bread

बनाने की विधि

Seyal Bread बनाने के लिए सबसे पहले आपको Bread ले लेना है और इसके छोटे-छोटे टुकड़े कर लेने है.

अब आपको एक कढ़ाई ले लेना है और इसमें दो चम्मच तेल डालकर गरम कर लेना है और जीरा डालें और हरी मिर्च कुटी हुई लहसुन डाल लीजिए.

आगे आपको इसमें पीसे हुए टमाटर डालकर नमक मिर्च हल्दी धनिग डालकर टमाटर पका लेना है.

Seyal Bread

अब आपको Bread के टूकड़े डालकर मिक्स मर लेना है और के गिलास पानी डालना है और ढक कर रख देना है.

अब इसे आप 10 मिनट तक पकने दीजिए.जब पानी सूखने पर आ जाए और Bread अच्छे से मिक्स हो जाएं तो गैस बंद कर दीजिए और ऊपर से धनिया डालकर गर्मागर्म सर्व करिए.

ये भी पढ़ें:Cake Recipe: अपने पार्टनर को स्पेशल फील करने के लिए घर पर बनाएं बेहद लज़ीज़ केक, पढ़ें आसान रेसिपी