शाहरुख खान ने अबराम को पाने के लिए किसी गैर औरत के साथ गुजारी थी रात, हुआ बड़ा खुलासा

Nitin

शाहरुख खान बॉलीवुड आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। शाहरूख खान की जिंदगी खुली किताब को तरह हैं, क्योंकि एसआरके (SRK) ने आज तक अपने फैन्स से कुछ भी नहीं छुपाया और वह अक्सर अपनी लाइफ की डिटेल्स अपने फैन्स के साथ शेयर करते नजर आते हैं। वहीं एक बार फिर ऐसा देखने को मिला है, जब शाहरुख ने अपने दूसरे बच्चे अबराम के बारे में ऐसा सच बता दिया है जिस पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है। बता दें कि वर्ष 2013 में जब शाहरुख खान के बेटे का जन्म हुआ था तो वह काफी समय तक चर्चाओं में रहे था, परंतु अब शाहरुख ने अपने बेटे का सच बता दिया है। शाहरुख खान ने खुद कबूल किया है कि अबराम की मां गौरी खान नहीं बल्कि कोई और हैं। आपको बता दें कि अपने इस बेटे को पाने के लिए शाहरुख ने किस महिला का सहारा लिया जिसका नाम उन्होंने सबके सामने रखा है।

 

अबराम की असली मां नहीं है गोरी खान

80ea56eedcf90810b25a52842b6b05955b8d782fbf6125dfc211a720b778ffce.0

आपको बता दे कि शाहरुख खान बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर हैं, जिनका कृत्रिम रूप से एक छोटा बेटा हुआ है। वर्ष 2013 में खुद शाहरुख ने बताया था कि उनके घर पर एक बेटे का जन्म हुआ है, जो गौरी खान से नहीं हुआ हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने अबराम खान को जन्म देने वाली महिला का नाम बताया है और उस महिला का नाम हैं नमिता छब्बर और खुद शाहरुख खान ने कहा है कि जिसने अबराम को जन्म दिया है वह कोई और नहीं बल्कि नमिता है। आइए आपको बताते हैं कि अबराम खान को जन्म देने का फैसला खुद गौरी खान ने क्यों नहीं लिया, जिसकी सच्चाई शाहरुख ने भी बताई है।

 

गौरी खान ने इस वजह से नहीं किया था अबराम को पैदा

f370431ef57cc4993985df7817c789ae8a8012b3ae8c0150665b71c7c3375f49.0

बता दे कि शाहरुख खान ने हाल ही में उस महिला के नाम का खुलासा किया जिसने अबराम खान को जन्म दिया हैं। इस नाम को देखने के बाद हर किसी का बस एक ही सवाल है कि खुद शाहरुख खान की पत्नी ने इस बच्चे को जन्म क्यों नहीं दिया? सभी के मन में एक ही सवाल गूंज रहा था कि खुद गौरी खान ने इस बच्चे को जन्म क्यों नहीं दिया। इस अवसर पर शाहरुख ने यह राज बताया। दरअसल, 2013 में जब अबराम का जन्म हुआ, तब गौरी खान की उम्र 40 साल से ज्यादा थी और वह मां बनने की स्थिति में नहीं थी, जिसके चलते उन्होंने इस बच्चे को कृत्रिम रूप से जन्म देने का फैसला किया। जिसमें नमिता चब्बर ने उनकी मदद करी। शाहरुख ने जैसे ही अपनी जिंदगी का ये सच बताया हर कोई उनकी ये कह कर तारीफ कर रहा है कि शाहरुख अपने फैन्स से कुछ भी नहीं छिपाते हैं।