शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान लेकर आई खुशखबरी, जिसकी वजह से पापा शाहरुख बांट रहे है मिठाइयां 

Nitin

शाहरुख खान यह नाम ही काफ़ी है पहचान के लिए। शाहरुख ने इस बार अपनी मूवी से धमाकेदार वापसी करी हैं। उनकी फिल्म पठान ने 1000 करोड़ से ऊपर की कमाई की हैं। इस फिल्म के जरिए शाहरुख ने 4 साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी की और शाहरुख ने दिखा दिया कि उन्हें दुनिया का सबसे महान अभिनेता क्यों कहा जाता है। अपनी शानदार अदाकारी के लिए पहचाने जाने वाले शाहरुख पारिवारिक रिश्तों की वजह से भी लोगों के बीच लोकप्रिय हैं और हाल ही में शाहरुख के घर में खुशियों की ऐसी सौगात आई है कि वह खुश हैं और लोगों को मिठाई बांटते नजर आ रहे हैं। इतना ही नहीं इस खुशखबरी को सुनकर शाहरुख के फैन्स बधाई संदेश भी देते नजर आ रहे हैं।

 

ये है शाहरुख खान की खुशी का कारण 

cf85e64e3ebe220f8174664070719721a7d686e4fc079f5cdcb2e1aabb366161.0

साल 2023 शाहरुख खान के लिए किसी सपने के सच होने से कम नहीं है। दरअसल, इसकी पहली वजह यह है कि शाहरुख की फिल्म पठान ने 1000 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है और उसके बाद उनकी लाडली सुहाना खान को लेकर एक ऐसी अच्छी खबर आई है कि शाहरुख अपनी बेटी के लिए बहुत खुश हैं। इस बड़ी खुशखबरी को सुनकर सुहाना खान खुशी से झूम उठीं और हर कोई उन्हें बधाई देने में लगा हुआ हैं।

 

सुहाना खान लेकर आई है खुशखबरी

01f75794dd9c9ab6c22773903282bbbda62f8eb2ec5532aeaa30bf3550333a62.0

बता दे कि लोगों ने जैसे ही शाहरुख खान के आलीशान बंगले मन्नत में सेलिब्रेशन होते देखा है, किसी को भी इसके पीछे की वजह समझ नहीं आई। देर रात तक हर कोई ये जानने को बेताब था कि आखिर शाहरुख के घर में ये मस्ती क्यों हो रही है? आपको बता दें कि इसकी सबसे बड़ी वजह सुहाना खान हैं, जो जल्द ही फिल्मों में कदम रखने वाली थीं। और हाल ही में उनकी अपकमिंग फिल्म का ट्रेलर नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ है, जिसके लिए उन्होंने सोशल मीडिया पर भी अपनी खुशी जाहिर की है। सुहाना खान ने जैसे ही सोशल मीडिया पर अपनी खुशी का इजहार किया है, उसके बाद सभी ने उन्हें बधाई देना शुरू कर दिया है।