इन दिनों फिल्म ‘शैतान’ (Shaitan) को लेकर काफी चर्चा है। यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, ज्योतिका और आर. माधवन जैसे शानदार कलाकार हैं। इन तीन महान कलाकारों का एक साथ एक फिल्म में आना इस बात की ओर इशारा करता है कि उस फिल्म की कहानी काफी वजनदार होने वाली है। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए काफी एक्साइटेड हैं कि इस फिल्म की कहानी क्या होगी? कुछ लोगों का यह भी दावा है कि यह फिल्म हकीकत पर आधारित कहानी है, तो आइए आज हम आपको इस फिल्म से जुड़ी हर जानकारी विस्तार से बताते हैं।
क्या है फिल्म ‘शैतान’ की कहानी
‘शैतान’ एक हॉरर थ्रिलर फिल्म है, जिसमें आर. माधवन ने शैतान का किरदार निभाया है। फिल्म में माधवन नेगेटिव रोल में हैं। फिल्म काले जादू की कहानी है, जिसमें माधवन का किरदार अजय देवगन की बेटी के दिल और दिमाग पर कब्जा कर लेता है। अजय एक्टर माधवन को अपना घर छोड़ने के लिए कहते हैं, लेकिन वह कहते हैं कि आप समझे नहीं, मैं यहां से जाने के लिए नहीं आया हूं। इसके बाद उनकी बेटी जो भी कहती है वो सच है। हमारे देश में काले जादू की कई कहानियां आपको देखने को मिल जाएंगी। ये फिल्म भी कुछ ऐसी ही कहानी पर आधारित है। अब क्या अजय देवगन अपनी बेटी को इस शैतान से बचा पाएंगे या नहीं? ये तो आपको फिल्म देखने के बाद पता चलेगा।
फिल्म ‘शैतान’ की कास्ट
इस सुपरनैचुरल थ्रिलर फिल्म ‘शैतान’ का निर्देशन विकास बहल ने किया है। यह फिल्म 8 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म की कास्ट की बात करें तो इसमें अजय देवगन मुख्य भूमिका में हैं, जो अपनी बेटी को ‘शैतान’ से बचाते नजर आएंगे। ज्योतिका लंबे समय बाद हिंदी फिल्मों में वापसी कर रही हैं। इस फिल्म से माधवन भी लंबे समय बाद बड़े पर्दे पर वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में जानकी बोदीवाला और अंगद महोलाई भी मुख्य भूमिका में हैं।