Sharbat Recipe: गर्मियों के मौसम में अक्सर हम हम ऐसे ठंडे और पेट की समस्या को दूर करने की ड्रिंक की तलाश में रहते हैं जो हमारे शरीर को ठंडक भी पहुंचाए और पेट से जुड़ी सारी सदस्यों को दूर भी करें.
ऐसे में बहुत से लोग पानी, जूस, नारियल पानी, ओआरएस आदि चीजों का सेवन करना पसंद करते हैं. ऐसे में शरीर और पेट को ठंडा रखने के लिए आप इलायची का शरबत को घर पर बड़े आसानी से बनाकर पी सकते हैं तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे बनाने की विधि के बारे में –
आवश्यक सामग्री (Sharbat Recipe)
एक चम्मच इलायची पाउडर
चीनी – स्वादानुसार
आधा चम्मच काला नमक
दो चम्मच नींबू रस
दो गिलास ठंडा पानी
बनाने की विधि
इलायची शरबत (Sharbat Recipe) बनाने के लिए सबसे पहले आपको इलायची पाउडर की आवश्यकता पड़ेगी अगर इलाइची पाउडर नहीं है तो इलाइची को छील कर आप मिक्सी में पीस सकते हैं.
इलायची पाउडर लेने के बाद आपको दो गिलास ठंडा पानी ले लेना है और इसमें स्वादानुसार चीनी डाल लेना है. अब इसमें काला नमक, नींबू का रस और इलायची का पाउडर डालकर अच्छे तरह से घोल लेना है.
अब इस गिलास में आपको 4 से 5 बर्फ के टुकड़े डाल लेने है. बस हो गया आपका इलायची वाला शरबत तैयार है. आप इसे बनाकर फ्रिज में स्टोर भी कर सकते हैं और जब भी बाहर से आएं, एक गिलास शरबत (Sharbat Recipe) पी सकते हैं.
ये भी पढ़ें:Chutney Recipe: खाने का स्वाद दोगुना करेंगे मूंगफली और हरी मिर्च की स्वादिष्ट चटनी, पढ़ें इसकी आसान रेसिपी