Shilpa Shetty ने खरीदी अंबानी से भी महंगी कार,कीमत सुनकर हो जाओगे हैरान

Nitin

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की गिनती बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्रियों में होती है, जिन्हें आज पूरा बॉलीवुड जानता है और उन्हें किसी के परिचय की जरूरत नहीं है। अगर हम शिल्पा शेट्टी की बात करें तो वह आज जिस भी मुकाम पर हैं वह सिर्फ अपनी मेहनत की वजह से हैं क्योंकि एक समय में शिल्पा ने कई हिट फिल्में दी थीं और आज भी शिल्पा शेट्टी रियलिटी शो से खूब पैसा कमा रही हैं। इस समय शिल्पा शेट्टी मीडिया में काफी चर्चा में हैं, जिसकी वजह उनका नाम नहीं बल्कि उनका पैसा है। ऐसा इसलिए क्योंकि शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में एक बेहद महंगी और शानदार कार खरीदी है जिसकी कीमत लाखों में नहीं बल्कि करोड़ों में है। शिल्पा शेट्टी ने यह महंगी कार खरीदी है, देखने में ऐसा लगता है मानो यह चांदी से बनी कार हो और इतना ही नहीं इस कार के अंदर राजा और रानी जैसा अहसास होता है। यही वजह है जिसके चलते शिल्पा शेट्टी इस वक्त मीडिया में सुर्खियों में बनी हुई हैं।

शिल्पा शेट्टी ने खरीदी दुनिया की सबसे शानदार कार!

1a24235ca4878df83a798e663609924a860960ba748d9677c9f3bb9535a8d3b9.0

शिल्पा शेट्टी इस समय मीडिया में सुर्खियों में हैं क्योंकि हाल ही में एक बड़ी और सनसनीखेज खबर सामने आई है जो यह है कि शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में करोड़ों की एक बेहद महंगी शानदार कार खरीदी है और इसकी कीमत है। करोड़ों में हैं। शिल्पा शेट्टी की इस नई और शानदार कार की बात करें तो इसका नाम बेंटले है जिसका लेटेस्ट मॉडल शिल्पा शेट्टी ने खरीदा है। इस कार को खरीदने के लिए शिल्पा शेट्टी ने काफी पैसे खर्च किए हैं। शिल्पा शेट्टी की यह नई बेंटले देखने में ऐसी लग रही है जैसे यह कोई सिल्वर कार हो और इतना ही नहीं जब शिल्पा शेट्टी इस कार से बाहर निकलीं तो ऐसा लग रहा था जैसे कोई रानी कार से बाहर आई हो। यही कारण है कि शिल्पा शेट्टी इस समय मीडिया में इतनी सुर्खियों में हैं।

शिल्पा शेट्टी ने खरीदी बेंटली कार

c38137398b693ca0e917b2beb3a21389683b429cc7f6ed675ba1583dc4406de4.0

शिल्पा शेट्टी इस वक्त मीडिया में सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में शिल्पा शेट्टी को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है, वो ये है कि शिल्पा शेट्टी ने बेंटले नाम की एक शानदार कार खरीदी है, जिसकी कीमत करोड़ों में है। अगर इस कार की बात करें तो यह एक बेहद अमीर कार की तरह दिखती है, जिसके अंदर बैठकर शिल्पा शेट्टी को किसी रानी जैसा महसूस होता है। बताया जा रहा है कि शिल्पा शेट्टी ने जो कार खरीदी है उसकी कीमत करीब 7-8 करोड़ रुपए है यानी कि चलने से लेकर लुक तक में लाजवाब इस शानदार कार को खरीदने के लिए शिल्पा शेट्टी ने करोड़ों रुपए खर्च किए हैं।