Bigg Boss में हुआ शॉकिंग एविक्शन!फैंस ने बताया अनफेयर किया शो को बॉयकॉट

Anjali Tiwari

Bigg Boss

Bigg Boss: कलर्स टीवी पर प्रसारित कंट्रोवर्शियल रियालिटी शो Bigg Boss 17 आए दिन सुर्खियों में रहता है.इस बार शो में हुए शॉकिंग एविक्शन से शो एक बार फिर चर्चा में है.दरअसल,इस हफ्ते चार कंटेस्टेंट नील भट्ट, विक्की जैन, खानजादी और अभिषेक कुमार नॉमिनेट हुए थे. वहीं पूरा हफ्ता काफी दिलचस्प रहा, जिसमें Bigg Boss 17 का पहला कैप्टन मिल गया, जो मुनव्वर फारुखी बने.

वहीं अब वीकेंड आ गया है तो लोग चार कंटेस्टेंट में से कौन नॉमिनेट होगा. यह जानने के लिए बेताब हैं, जिसे जानने के बाद फैंस इसे अनफेयर कहते हुए नज़र आ रहे हैं.

https://youtu.be/eP2VFaVyp44?si=Raa3dMfOlnBWGQK3

ये सदस्य हुआ घर से बेघर (Bigg Boss)

Bigg Boss 17 के लेटेस्ट एपिसोड में इस हफ्ते घर के चार मजबूत कंटेस्टेंट के सिर पर नॉमिनेशन की तलवार लटकी हुई थी, जिसमें सिंगर-रैपर खानजादी घर से बेघर हो गई. इसकी जानकारी हाल ही में बिग बॉस के फैन पेज ने सोशल मीडिया पर शेयर की है. इस एविक्शन से फैन्स को तगड़ा झटका लगा है, लोगों का कहना है कि खानजादी से वीक गेम नील का था. कुछ खानजादी के फैन्स तो इस एप्लिकेशन के बाद पूरे शो ही बॉयकॉट कर रहे हैं.

Bigg Boss 17


दरअसल, रिपोर्ट के मुताबिक यह बताया जा रहा है कि इस बार वोटिंग के मामले में खानजादी को नील भट्ट और विक्की जैन से ज्यादा वोट मिले थे लेकिन फिर भी वो घर से बाहर हो गई.

Bigg Boss 17

वोटिंग से नहीं बजर टास्क से बाहर हुई खानजादी

बिग बॉस 17 के लेटेस्ट एपिसोड में इस बार वोटिंग के हिसाब से नहीं बल्कि बजर टास्क के जरिए बिग 17 में इस हफ्ते का एविक्शन किया गया है. बजर टास्क के जरिए खानजादी को घर से बेघर किया गया है. बजर टास्क के दौरान लास्ट में बजर दबाने वाली कंटेस्टेंट खानजादी रही, जिसके चलते उन्हें घर से बेघर होना पड़ा. फिरोजा खान, जिन्हें उनके स्टेज नेम खानजादी से जाना जाता है, एक रैपर गायिका और संगीतकार हैं.

ये भी पढ़ें:Bigg Boss 17:‌ मुनव्वर ने निकाली अंकिता पर भड़ास, सलमान बोले- गरीबी का कार्ड न खेलें