श्रद्धा कपूर (Shraddha kapoor) आज किसी परिचय की मोहताज नहीं हैं। उनके पिता शक्ति कपूर बॉलीवुड के जाने माने अभिनेता रहे हैं। श्रद्धा बेहद हॉट और खूसबूरत हैं, उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर सबका दिल जीता है। लोगों को उनकी अदाकारी बेहद पसंद आती है। शक्ति कपूर की लाडली ने कई हिट फिल्में दी हैं। श्रद्धा कपूर अपनी एक्टिंग के अलावा अपने निजी रिश्तों को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में रहती हैं, क्योंकि अब तक उनका नाम बॉलीवुड में कई लोगों के साथ जुड़ चुका है। आपको बता दें कि हाल ही में यह खूबसूरत हसीना किसी और के साथ नजदीकियां बढ़ाती नजर आ रही है, जिसे देखकर हर कोई यही कह रहा है कि श्रद्धा कपूर इस शख्स से जरूर शादी कर सकती हैं।
श्रद्धा कपूर दिखी सलवार कमीज में
बता दे कि श्रद्धा कपूर बॉलीवुड की उन एक्ट्रेस में से एक हैं, जो न सिर्फ फिल्मों में अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती हैं बल्कि ये एक्ट्रेस अपने निजी रिश्तों को लेकर भी लगातार सुर्खियों में रहती हैं।
इसका नजारा कुछ समय पहले तक देखने को मिला था। जब वह अपने फोटोग्राफर रोहन श्रेष्ठ के साथ रिलेशनशिप में आई थीं। इस बात की जानकारी खुद श्रद्धा कपूर ने दी थी कि वह और रोहन श्रेष्ठ एक-दूसरे को पसंद करते हैं, मगर अब वह रोहन श्रेष्ठ से पूरी तरह अलग हो चुकी हैं और इन दिनों वह राहुल मोदी के करीब आ गई हैं।
राहुल मोदी से नजदीकियां बढ़ा रही हैं श्रद्धा!
आपको बता दें कि इन दिनों श्रद्धा कपूर एक बार फिर अपने नए बॉयफ्रेंड को लेकर सुर्खियों में आ गई हैं। हाल तक रोहन श्रेष्ठ के साथ रिलेशनशिप में रहीं श्रद्धा कपूर इन दिनों राहुल मोदी के करीब आ रही हैं। बता दें कि राहुल मोदी कोई और नहीं बल्कि श्रद्धा कपूर की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म तू झूठी मैं मक्कार के राइटर हैं।
इस फिल्म के दौरान भी राहुल और श्रद्धा कपूर लगातार एक-दूसरे के साथ नजर आए और लोगों को दोनों की जोड़ी काफी पसंद आई, हालांकि फिल्म के दौरान लोगों को ऐसा लगा जैसे ये सिर्फ प्रमोशन का हिस्सा हो, मगर अब श्रद्धा और राहुल फिल्म के सेट के बाहर भी एक दूसरे से मिलते नजर आ रहे हैं। सोशल मीडिया पर ऐसी कई तस्वीरें सामने आई हैं जिनमें श्रद्धा कपूर राहुल के साथ खूबसूरत अंदाज में नजर आ रही हैं, जिसे देखकर लोग दोनों के बारे में बातें करने लगे हैं।