शुभमन गिल भारतीय क्रिकेट टीम के उन खिलाड़ियों में से एक हैं, जिनके नाम की चर्चा हाल के दिनों में सबसे ज्यादा हुई है। शुभमन गिल ने अपनी शानदार बल्लेबाजी की बदौलत कम समय में ही अपनी एक खास पहचान बना ली है। यही कारण रहा है कि जब भी वह बल्लेबाजी के लिए उतरते हैं, तो उनसे काफी उम्मीदें होती हैं। हाल ही में इन दिनों यह खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की बेटी सारा तेंदुलकर की वजह से सुर्खियों में हैं। सारा पढ़ाई की वजह से लंदन आ चुकी हैं, क्योंकि आईपीएल के बाद जब शुभमन गिल लंदन पहुंचे, तो वहां सारा तेंदुलकर भी मौजूद थीं। इन दोनों की जोड़ी को देखकर हर कोई यही कहता है कि ये दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशनशिप में हैं, मगर इसके बाद भी दोनों खुलकर अपने प्यार का इजहार नहीं करते हैं।
साथ घूमने निकले सारा तेंदुलकर और शुभमन गिल
बता दे कि शुभमन गिल और सारा तेंदुलकर का नाम पिछले कुछ समय में लगातार एक दूसरे के साथ जोड़ा जा रहा है। इस अवसर पर सभी का कहना है कि ये दोनों एक दूसरे के लिए ही बने हैं और हाल ही में जब लोगों ने इनका सोशल मीडिया देखा तो सभी यही कह रहे हैं कि ये दोनों साथ में घूम रहे हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि लंदन पहुंचने के तुरंत बाद सारा तेंदुलकर नैरोबी के जंगलों में घूमने निकल गईं, चलिए आपको बताते हैं कि शुभमन गिल कहां घूम रहे हैं?
शुभमन गिल घूम रहे हैं अपनी गर्लफ्रेंड के साथ!
आपको बता दे कि सारा तेंदुलकर जहां पिछले कुछ हफ्तों से लगातार बाहर घूमती नजर आ रही हैं, वहीं शुभमन गिल भी उनके पीछे-पीछे चल पड़े हैं। गिल ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वह अपने बेस्ट फ्रेंड ईशान किशन के साथ घूमते नजर आ रहे हैं। शुभमन गिल को जिसने भी घूमते हुए देखा है, हर कोई यही कह रहा है कि ये खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने खराब प्रदर्शन को भुलाने की कोशिश कर रहा होगा। लोगों को उम्मीद है कि गिल अपने साथ हुई इस खराब फॉर्म को भूलकर आगे बढ़ेंगे, क्योंकि उनमें ऐसा टैलेंट है कि यह खिलाड़ी अकेले दम पर किसी भी दिन भारत को मैच जिता सकता है। वहीं गिल के इस दौरे पर लोगों का रिएक्शन यह रहा है कि जहां एक तरफ उनकी गर्लफ्रेंड सारा तेंदुलकर घूम रही हैं, वहीं दूसरी तरफ गिल भी घूमने निकल गए हैं, जिसके चलते दोनों नाम एक बार फिर चर्चा में हैं।