शुभमन गिल करते है इस हसीना से प्यार सबके सामने किया इज़हार, सारा अली खान और सारा तेंदुलकर का टूटा दिल

Nitin

हाल के दिनों में शुभमन गिल भारतीय टीम के उन खिलाड़ियों में से एक बनकर उभरे हैं, जिन्होंने लगातार अपने शानदार प्रदर्शन से लोगों का दिल जीता है। इस युवा खिलाड़ी की बेहतरीन बल्लेबाजी का हर कोई कायल है और सभी का मानना है कि इस खिलाड़ी में वो सभी गुण हैं जो इसे एक बेहतरीन बल्लेबाज बनाते हैं। शुभमन गिल अपनी शानदार बल्लेबाजी के अलावा अपने निजी रिश्तों की वजह से भी हमेशा लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं, क्योंकि उनका नाम अब तक कई मशहूर हसीनाओं के साथ जुड़ चुका है। गिल के लंदन में टेस्ट खेलने को लेकर एक बार फिर एक बड़ी खबर सामने आई है। आपको बता दें कि हसीना को अब शुभमन गिल से प्यार हो गया है, जिसकी तस्वीरें भी सामने आ चुकी हैं और हर कोई कह रहा है कि अब शुभमन गिल सारा अली खान और सारा तेंदुलकर नहीं बल्कि इस खूबसूरत हसीना के साथ रिश्ते में हैं।

 

गिल आए निहारिका के साथ नजर 

93d0c286307a39d9ae3196e89765d0a60de4a453affd781a23c5b4c5901032b1.0

बता दे कि शुभमन गिल जब पिछले महीने आईपीएल खेल रहे थे, तो उनका नाम लगातार सारा तेंदुलकर के साथ जोड़ा जा रहा था। सचिन तेंदुलकर की लाडली और एक समय में इनके बीच काफी अच्छी दोस्ती थी और इसीलिए इन दोनों के बारे में कहा जा रहा था कि ये दोनों एक दूसरे को काफी पसंद करते हैं। इन खबरों के बाद अहमदाबाद में सारा अली खान के साथ शुभमन गिल भी देखे गए, जिसके बाद सभी को लगने लगा कि अब गिल सारा तेंदुलकर की जगह सारा अली खान से प्यार करने लगे हैं, मगर आपको बता दें कि कैसे इन दोनों सुंदरियों के बाद अब शुभमन गिल इन दिनों निहारिका नाम की खूबसूरत लड़की के साथ नजर आने आए हैं।

 

शुभमन गिल दिखे इस नई हसीना के साथ

e38104a218ddc73b3fb795cfdf71eceaefac136a74bdfb458aaff2602cbc579b.0

सारा अली खान और सारा तेंदुलकर के साथ नाम जुड़ने के बाद अब गिल एक नई खूबसूरत हसीना के साथ नजर आ रहे हैं। हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई एक तस्वीर में शुभमन गिल निहारिका नाम की लड़की के साथ नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में शुभमन इस खूबसूरत हसीना के हाथों से फूल लेते नजर आ रहे हैं, तो वहीं एक तस्वीर में दोनों कॉफी पीते नजर आ रहे हैं। जैसे ही लोगों ने गिल और इस हसीना को साथ देखा तो हर कोई इनके रिश्ते की बात करने लगा, मगर आपको बता दें कि गिल के साथ दिखी ये हसीना असल में एक सीरियल की स्पॉन्सर है और शुभमन इस सीरियल में मेहमान बनकर पहुंचे थे और इस तस्वीर को देखकर लोग ये समझने लगे हैं कि ये दोनों एक दूसरे के साथ रिलेशन में हैं, परंतु इन बातों में कोई सच्चाई नहीं है।