Siddharth Malhotra ने बचाया बीच सड़क पर अपनी पत्नी Kiara Advani को, लोगों ने जमकर करी तारिफ

Nitin

सिद्धार्थ मल्होत्रा (Siddharth Malhotra) आज किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा ने मेहनत करके अपने आप को इस काबिल बनाया हैं। सिद्धार्थ का अब तक का फिल्मी सफर काफी अच्छा रहा है, लोग उनकी एक्टिंग की खूब तारिफ करते हैं। इस समय सिद्धार्थ मल्होत्रा मीडिया में काफी सुर्खियों में हैं, ऐसा इसलिए क्योंकि हाल ही में सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीच सड़क पर कुछ ऐसा किया है, जिसके बाद मीडिया में सिर्फ और सिर्फ सिद्धार्थ की ही चर्चा हो रही है। आपको बता दें कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपनी पत्नी कियारा आडवाणी (Kiara Advani) को बीच सड़क पर बचाया है, जिसके बाद अब लोग कह रहे हैं कि भगवान हर लड़की को सिद्धार्थ मल्होत्रा जैसा पति दे। चलिए हम आपको आर्टिकल में आगे बताते हैं कि सिद्धार्थ मल्होत्रा ने बीच सड़क पर ऐसा क्या किया कि लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं।

 

सिद्धार्थ ने बचाया अपनी पत्नी कियारा को

56f82694428de10c81658275875dc249be52d1b4b810ebbc1a5d1a0768563f92.0

बॉलीवुड के मशहूर स्टार बन चुके सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कुछ महीने पहले ही शादी की है और अब वह शादी के बंधन में बंध गए हैं। अगर आसान शब्दों में कहा जाए तो सिद्धार्थ ने शादी कर ली है और सिद्धार्थ की पत्नी कोई और नहीं बल्कि बॉलीवुड की खूबसूरत और हॉट एक्ट्रेस कियारा आडवाणी हैं, जिनके चर्चे इस वक्त पूरे देश में हैं। बता दें कि शादी के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा और कियारा आडवाणी आज बॉलीवुड के सबसे खूबसूरत कपल बन गए हैं क्योंकि इनकी जोड़ी बेहद प्यारी है।

भारी बारिश में कियारा पर दिखाया प्यार

92f3551d1a4e775e438ee9fe4428021faf6c842103a8011a384db4a953c7eebc.0

इस समय कियारा आडवाणी चर्चा में हैं, क्योंकि उनके पति सिद्धार्थ ने अपनी उनके साथ बीच सड़क पर कुछ ऐसा कर दिया है, जिसकी हर तरफ चर्चा हो रही है। सिद्धार्थ अपनी पत्नी कियारा के साथ अपनी आने वाली फिल्म “सत्य प्रेम की कथा” (Satya Prem ki katha) के प्रीमियर पर गए थे, जिसके बाद लौटते वक्त बारिश होने लगी और सिद्धार्थ ने खुद छाता निकालकर पत्नी कियारा के सिर पर रख दिया, ताकि वह भीग न जाएं। इससे साफ पता चलता है कि सिद्धार्थ अपनी पत्नी कियारा का कितना ख्याल रखते हैं और उनसे कितना प्यार करते हैं।

 

सिद्धार्थ की हो रही है जमकर तारीफ

82744e6163def0d31bb2663e60725f1f6235a9824d14cdcbae63104c48a4114e.0

बता दे कि वह बीती रात अपनी पत्नी के साथ नजर आए, इस दौरान उन्होंने अपनी पत्नी का ख्याल रखा, जिसे देखने के बाद लोगों की आंखें भी चमक उठीं हैं और हर कोई यही कह रहा है कि इन दोनों को किसी की नज़र ना लगे। सिद्धार्थ के ऐसा करने के बाद लोग यह तक कह रहे हैं कि कियारा आडवाणी बहुत भाग्यशाली हैं कि उन्हें सिद्धार्थ जैसा पति मिला और वे यह भी कह रहे हैं कि भगवान ऐसा पति हर किसी को दें।