Skin care: चेहरे के दाग-धब्बे को चुटकियों में गायब करेगा ये बेसन का फेसपैक, ऐसे बनाएं

Anjali Tiwari

Skin care

Skin care: अगर आप भी चेहरे के दाग-धब्बे से परेशान हैं और महंगे-महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स ट्राई करके थक गए फिर भी कोई फायदा नहीं हो रहा है तो आपको एक बार इस बेसन के फेसपैक (Skin care) को जरूर ट्राई करना चाहिए. यकीन मानिए ये आपके चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करने में बेहद कारगर है. इसके उपयोग मात्र से आपके पूरे चेहरे पर ग्लो आ जाता है और चेहरे के दाग-धब्बे जड़ से खत्म हो जाते है. तो देर किस बात कि चलिए फटाफट जानते हैं कैसे बनाएं ये बेहतरीन बेसन का फेसपैक (Skin care) –

Skin care

ऐसे करें बेंसन के फेसपैक को तैयार (Skin care)

बेसन का फेसपैक तैयार करने के लिए आपको हल्दी की आवश्यकता पड़ेगी. हल्दी नेचुरल तरीके से हमारे शरीर और चेहरे के लिए बेहद गुणकारी होती है. हल्दी में एंटी बैक्टीरियल और एंटी इंफ्लेमेटरी गुण पाएं जाते हैं जो हमारे त्वचा की कई समस्याएं को दूर करता है.

Skin care

जब भी आप बेसन के साथ हल्दी का उपयोग करते हैं तो बेसन त्वचा (Skin care) को एक्सफोलिएट करता है और हल्दी गहराई से त्वचा में समा कर चेहरे की रंगत में निखार लाती है. इसलिए इसका फेसपैक उपयोग मात्र करने से हमारे चेहरे की सारी परेशानियां दूर हो जाती है यह चेहरे के दाग-धब्बे को दूर करने हमारे त्वचा में नेचुरल तरीके से निखार लाता है. तो चलिए फटाफट जानते हैं इसे कैसे स्टेप बाइ स्टेप आप आसानी से घर पर बना सकते हैं-

ऐसे बनाएं फेसपैक

बेसन फेसपैक बनाने के लिए सबसे पहले आपको 5 बड़े चम्मच बेंसन को एक कटोरी में डाल लेना हैं और फिर इसमें दो चुटकी हल्दी पाउडर डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना हैं.

अब आपको इसमें गुलाब जल डालकर अच्छे से मिक्स कर लेना आप 4 चम्मच गुलाब जल इसमें डालकर मिला सकते हैं.

Skin care

अब आप इसमें दही डालना चाहते हैं तो डाल सकते हैं या फिर इसमें नार्मल पानी डालकर अच्छे से मिक्स कर लीजिए.

बस हो गया आपका फेसपैक मिनटों में तैयार आप इसे 15 मिनट तक अपने चेहरे पर रख सकते हैं और फिर इसे नार्मल पानी से अपने चेहरे को साफ कर लीजिए.

ये भी पढ़ें:Holi : होली खेलने से पहले स्किन पर लगाएं ये चीजें, नहीं होगी त्वचा संबंधी कोई समस्या