Skoda Superb ने भारत में मारी री-एंट्री, हो गई है पहले से भी ज्यादा लग्जरी कीमत है 54 लाख रुपए

Simran

Skoda Superb Price & Features: स्कोडा की लोकप्रिय सुपर्ब सेडान (Skoda Superb) आखिरकार भारत में वापस आ गई है। इसकी कीमत 54 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। यह प्रीमियम सेडान केवल पूरी तरह से फीचर लोडेड L&K वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इसमें एक पावरट्रेन विकल्प है। इच्छुक खरीदार नई सुपर्ब को ऑनलाइन या अधिकृत स्कोडा डीलरशिप पर बुक कर सकते हैं। इसकी डिलीवरी इस महीने के अंत में शुरू होगी।

Skoda Superb के फीचर्स

1000021922

स्कोडा सुपर्ब में वोक्सवैगन ग्रुप का जाना-माना 2.0-लीटर 4-सिलेंडर, TSI पेट्रोल इंजन मिलता है, जिसका इस्तेमाल कई वोक्सवैगन और स्कोडा कारों में किया जाता है। यह इंजन 187bhp की पावर और 320 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इंजन की पावर 7-स्पीड DSG ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के जरिए आगे के पहियों तक पहुंचाई जाती है। इसके अलावा अगर डिजाइन और फीचर्स की बात करें तो यह पहले से ज्यादा शानदार फील देने वाला है।

Skoda Superb का डिजाइन

1000021921

नई सुपर्ब सिग्नेचर स्कोडा स्टाइलिंग के साथ आती है, जिसमें क्रोम-फ्रेम वाली स्कोडा रेडिएटर ग्रिल और चौड़े एयर डैम के साथ स्टाइलिश फ्रंट बंपर शामिल है। सेडान में एलईडी लाइटिंग सिस्टम (एलईडी हेडलैंप, कॉर्नरिंग फंक्शन के साथ एलईडी फॉग लैंप, क्रिस्टल एलिमेंट के साथ एलईडी टेल-लाइट) और रियर फॉग लाइट हैं। इसमें नए डिजाइन के 18-इंच के ड्यूल-टोन एलॉय व्हील हैं।

Skoda Superb का इंटीरियर

1000021920

नई स्कोडा सुपर्ब फीचर-लोडेड और प्रीमियम इंटीरियर के साथ आएगी। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 9-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट यूनिट और वर्चुअल कॉकपिट है। फीचर्स की बात करें तो सेडान में पावर्ड और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, मसाज फंक्शन वाली ड्राइवर सीट, 3-जोन क्लाइमेट कंट्रोल, 12-स्पीकर कैंटन ऑडियो सिस्टम, रोल-अप सन वाइजर और लेदर-रैप्ड गियर नॉब है।

Skoda Superb सेफ्टी टूल्स

1000021917

सुरक्षा के लिहाज से नई सुपर्ब में 9 एयरबैग, 360 डिग्री सराउंड व्यू कैमरा, पार्क असिस्ट, हिल ब्रेक असिस्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, एक्टिव टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम (टीपीएमएस), ऑटो होल्ड के साथ इलेक्ट्रॉनिक पार्किंग ब्रेक आदि जैसे फीचर्स हैं।