सोनाक्षी ने शेयर की बैचलरेट पार्टी की अनसीन फोटोज, फैंस को पसंद आया लुक

Nitin

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा (Sonakshi Sinha) ने 23 जून को अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड एक्टर जहीर इकबाल (Zaheer Iqbal) के साथ शादी की है। उनकी शादी काफी सुर्खियों में रही। हालांकि, एक्ट्रेस ने किसी बात पर ध्यान न देते हुए अपनी शादी को खूब एन्जॉय किया और उसकी कई फोटो-वीडियो भी सोशल मीडिया पर फैंस के साथ शेयर किए।

शादी के बाद वह जहीर के साथ हनीमून मनाने सिंगापुर गई और अब फिलिपींस में हनीमून एंजॉय कर रही हैं। इसी बीच एक्ट्रेस ने अपनी बैचलरेट पार्टी की कई किलर तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

सोनाक्षी ने दिखाई बैचलरेट पार्टी की फोटोज

एक्ट्रेस सोनाक्षी सिन्हा ने अपने सोशल मीडिया हैंडल इंस्टाग्राम पर बैचलरेट पार्टी की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं। इन फोटोज में उनका किलर लुक देखने को मिल रहा है। एक्ट्रेस ने सात से आठ फोटोज दिखाई हैं, जिसमें वह ब्लैक शिमरी ड्रेस पहने हुए कातिलाना अंदाज में पोज देते हुए नजर आ रही हैं।

83111110971071172246 83111110971071172246 6F97BDB47C93525CD7AC313001B1184E

इस दौरान एक्ट्रेस ने हाथों में रिंग, ग्लॉसी मेकअप और ओपन हेयर के साथ अपने इस लुक को पूरा किया है। फोटो शेयर करते हुए उन्होंने लिखा है कि मैं एक शांत बैचलर पार्टी चाहती थी, लेकिन लड़कियों ने मुझे ड्रेस अप करने और पूरी रात नाचने के लिए मजबूर किया। हालांकि, शिकायत नहीं कर रही हूं।

फैंस को पसंद आया एक्ट्रेस का लुक

Screenshot 2024 07 20 211946

सोनाक्षी सिन्हा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और फैंस इस पर जमकर अपने रिएक्शन देते हुए नजर आ रहे हैं। वहीं, मनीषा कोइराला ने कमेंट में फायर इमोजी शेयर किए। एक यूजर ने लिखा कि आप बहुत खूबसूरत लग रही हैं। दूसरे ने लिखा कि उफ्फ।