अहमदाबाद, 29 जून, 2019 (युवाप्रेस.कॉम)। आईसीसी वर्ल्ड कप 2019 में भारतीय क्रिकेट टीम अपने अगले मैच में एक नए ही लुक में नज़र आने वाली है। आईसीसी की ओर से जारी किए गए इस लुक के अनुसार TEAM INDIA के खिलाड़ी रविवार को मेजबान इंग्लैण्ड के विरुद्ध खेले जाने वाले मैच में नीले और नारंगी रंग की जर्सी पहन कर मैदान पर उतरेंगे। आईसीसी ने इसे ऑरेंज रंग कहा है, परंतु सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के नए लुक को भगवा के साथ जोड़ कर खूब मज़े लिए जा रहे हैं और तरह-तरह की रोचक टिप्पणियाँ की जा रही हैं।
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् (ICC) की ओर से शनिवार को एक ट्वीट कर टीम इंडिया की नई जर्सी के साथ नए लुक का वीडियो शेयर किया गया। कप्तान विराट कोहली के नेतृत्व वाली भारतीय क्रिकेट टीम शनिवार को बर्मिंघम में मेजबान इंग्लैण्ड के विरुद्ध इसी नए लुक में मैदान पर भिड़ेगी। यद्यपि सेमी फाइनल में पहुँचने के लिहाज़ भारत और इंग्लैण्ड दोनों के लिए यह मैच महत्वपूर्ण है, क्योंकि अभी भी शत प्रतिशत यह फाइनल नहीं हुआ है कि भारत और इंग्लैण्ड ने सेमी फाइनल में जगह बना ली है, परंतु जो टीम रविवार को मैच जीत जाएगी, उसका सेमी फाइनल खेलना लगभग फाइनल हो जाना निश्चित है।
फिलहाल आप देखिए TEAM INDIA का नया LOOK :
बीसीसीआई ने भी ट्वीट कर टीम इंडिया का नया लुक जारी किया।
सोशल मीडिया पर छा गया टीम इंडिया का नया लुक
इस बीच टीम इंडिया की नई जर्सी को लेकर सोशल मीडिया पर जम कर कमेंट्स देखने को मिले। आप स्वयं सोशल मीडिया यूज़र्स के फनी कमेंट्स पढ़िए।









