Summer Recipe: गर्मियों में बच्चों के लिए बनाएं बेहद लज़ीज़ ब्लूबेरी मिल्कशेक, पढ़ें आसान रेसिपी

Anjali Tiwari

Summer Recipe

Summer Recipe: अगर आप अपने बच्चों के लिए कुछ बेहद स्वादिष्ट और पौष्टिक मिल्क शेक (Summer Recipe) के रेसिपी के तलाश में हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है. आज हम आपके लिए लाएं बेहद लज़ीज़ ब्लूबेरी मिल्क शेक यह बेहद आसान तरीके से आपको मार्केट में मिल जाती है. यह हमारे पेट संबंधित बीमारियों को भी दूर करती है और बेहद कम समय में बनकर भी तैयार हो जाती है.इस रेसिपी को बनाने में आपको ज्यादा समय नहीं लगता और ज्यादा सामग्री भी नहीं. तो चलिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं इसे (Summer Recipe) बनाने की विधि के बारे में –

Summer Recipe

आवश्यक सामग्री (Summer Recipe)

100 ग्राम-ब्लूबेरी
1 बड़ा कप-दूध
3 चम्मच शक्कर
1 स्कूप-वनीला आइसक्रीम
3 से 4 आइस क्यूब्स

Summer Recipe

बनाने की विधि

ब्लूबेरी मिल्क शेक (Summer Recipe) बनाने के लिए आपको सबसे पहले ब्लूबेरी को रातभर फ्रिज में जमाकर रख देना या अगर आपके पास फ्रोजन ब्लूबेरी तो आप उसका उपयोग कर सकते हैं.

Summer Recipe

इस रेसिपी के लिए आपको शक्कर और ठंडा दूध ले लेना है. अब इसमें ब्लूबेरी और वनीला आइसक्रीम डाल कर मिक्स कर लेना है.

अब एक ग्लास में आपको इसे डाल‌ लेना है और फिर इसके ऊपर वनीला आइसक्रीम डाल कर सर्व कर लेना है.

ये भी पढ़ें:Masala Paratha: नाश्ते में झटपट से तैयार करें मसाला पराठा, पढ़ें आसान रेसिपी