Tamannaah Bhatia पहनती है दुनिया का पांचवा सबसे बड़ा हीरा, वायरल फोटो पर तमन्ना ने बताया सच

Nitin

बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में राज करने वाली स्टार तमन्ना भाटिया (Tamannaah Bhatia) हाल ही में सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गई, क्योंकि अभिनेत्री की चमचमाते हीरे के साथ एक पुरानी तस्वीर एक बार फिर से सबके सामने आई है।

Sye Raa Narasimha Reddy reviews

कई मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उनके पास दुनिया का पांचवां सबसे बड़ा हीरा है, जो उन्हें राम चरण (Ram Charan) की पत्नी उपासना कामिनेनी कोनिडेला (Upasana Kamineni Konidela) ने उपहार में दिया था। अब एक्ट्रेस ने आखिरकार इस वायरल तस्वीर को लेकर सच्चाई साफ कर दी है, चलिए आपको बताते है आखिर सच्चाई क्या है?

क्या है दुनिया के पांचवे सबसे बड़े हीरे का सच?

Tamannaah Bhatia

तमन्ना भाटिया की इस बड़े से हीरे वाले रिंग के साथ तस्वीर सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही थी जिसपर तमन्ना भाटिया ने अपना रिएक्शन देके सबको चौका दिया है। उन्होंने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर वही वायरल तस्वीर साझा की और खुलासा किया कि जिसे सब हीरा समझ रहे थे वह वास्तव में ‘बोतल ओपनर’ था।

Tamannaah Bhatia Instagram

साथ ही उन्होंने अपनी स्टोरी में कुछ लाइन लिखी “आपको इसे तोड़ने से नफरत है, लेकिन हम एक बोतल ओपनर के साथ एक फोटो शूट कर रहे थे, असली हीरे के साथ नहीं, वहीं इसी के साथ उन्होंने एक मजेदार कैप्शन डाला “#लड़कियों को तस्वीरें खींचना बहुत पसंद होता है”

फुल एंटरटेनमेंट देंगी तमन्ना भाटिया

tamannaahbhataisa d

अब बात करते है तमन्ना भाटिया के वर्क फ्रंट की उन्होंने हाल ही में लस्ट स्टोरीज 2 (Lust Stories 2) में जलवा बिखेरकर सबको अपना दीवाना बना दिया है। वहीं वर्तमान में तमन्ना भाटिया अपनी अपकमिंग तमिल फिल्म, जेलर के चार्टबस्टर गीत कावला (Kaavaalaa) में अपने जोरदार परफॉर्मेंस के लिए प्रशंसा बटोर रही हैं।

87482543

जेलर (Jailer) के अलावा उनके पास तेलुगु में भोला शंकर (Bhola Shankar), मलयालम में बांद्रा और तमिल में अरनमनई 4 (Aranmanai 4) भी है। इसके अलावा तमन्ना के पास जॉन अब्राहम के साथ निखिल आडवाणी द्वारा निर्देशित वेदा (Vedaa) भी है।