TATA Nexon EV: यह गाड़ी पड़ेगी सब पर भारी, कीमत और फीचर्स जान हो जाएंगे इसके दीवाने

Simran

TATA Nexon EV: रतन टाटा देश के बहुत ही नेक दिल इंसान है। रतन टाटा (Ratan Tata) ने अपने मेहनत और ईमानदारी से अपना बिजनेस तो आगे बढ़ाया ही और अपने दरियादिली से सबके दिलों में राज करते है। वही टाटा की गाड़ियों की पहचान ही उसकी मजबूती और हेवीनेस होती है। टाटा मोटर्स (TATA Motors) कंपनी इस समय मीडिया में काफी सुर्खियां बटोर रही है क्योंकि हाल ही में एक खबर सामने आई है कि टाटा ने 4 सितंबर को अपनी एक दमदार गाड़ी को बाजार में लॉन्च किया है। टाटा की यह कार आने से पहले ही लोगों के बीच लोकप्रिय होने लगी है क्योंकि इस कार में टाटा अपनी पुरानी गलतियों को सुधार रही है और इस कार में ऐसे फीचर्स दे रही है। आइए अगले आर्टिकल में आपको बताते हैं कि टाटा ने एक ऐसी गाड़ी निकाली है जिसने हर किसी के दिल को छू लिया है।

गजब के फीचर्स और डिजाइन के साथ लॉन्च हुई Tata की यह EV गाड़ी

7f3f605d7101f5ad740e9c429a5b5eeef6729acaed1aa940d7e09642a2412d67.0

टाटा मोटर्स कंपनी इस समय मीडिया में चर्चा में है क्योंकि टाटा ने एक दमदार कार लॉन्च की है। टाटा की इस गाड़ी की बात करें तो इसका नाम Tata Nexon EV है, जो बेहद दमदार गाड़ी है। इस कार की बात करें तो यह बेहद दमदार दिखती है और इस कार की फ्रंट ग्रिल और भी ज्यादा दमदार है। इसके अलावा आपको बता दें कि यह गाड़ी महज कुछ ही समय की चार्जिंग में कई किलोमीटर तक चलेगी, जो एक ग्राहक के लिए बहुत अच्छी बात है क्योंकि यह ईवी गाड़ियों का जमाना है। इस नई Tata Nexon EV के इंटीरियर में लगा डिस्प्ले भी काफी दमदार है, जिसकी वजह से इस गाड़ी का साइज करीब 10-11 इंच है। इसके साथ ही टाटा ने अपनी नेक्सन ईवी में जो डैशबोर्ड दिया है वह भी काफी हाई क्वालिटी का है। आगे हम आपको बताएंगे कि Tata ने अपनी Nexon EV की कीमत कितनी रखी है।

मामूली कीमत में मिलेगी Tata Nexon EV

0ac4e34b106401485af3f7ba7913d8a3edaeba3553891be9c7e4a4450ae5dced.0

टाटा मोटर्स ने 4 सितंबर को बाजार में अपनी सबसे पावरफुल गाड़ी को लॉन्च किया है, जिसका नाम Tata Nexon EV है, जिसे खरीदने के लिए इस समय लोगों की कतार लगी हुई है। ऊपर दिए गए आर्टिकल में आपने Tata की Nexon EV की खूबियों के बारे में पढ़ा होगा कि कैसे इसके फीचर्स ने लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया है। टाटा की नेक्सन ईवी की कीमत की बात करें तो यह 9 लाख रुपए बताई जा रही है। इस Tata Nexon में 6 गियर हैं और इसके अलावा इसका सस्पेंशन और इंजन भी काफी मजबूत है। इन सभी कारणों से माना जा रहा है कि टाटा की नई नेक्सन ईवी आते ही बाजार में अच्छी बिक्री करेगी।

Leave a Comment