Teacher’s Day: 5 सितंबर 2024 शिक्षक दिवस है और यह हर साल भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती पर मनाया जाता है. इस दिन सभी स्टूडेंट्स अपने टिचर्स को उपहार और शुभकामनाएं देकर शिक्षको को स्पेशल फील कराते है.ऐसे में आप भी Teacher’s Day स्पेशल बनाने के लिए इस तरह से शिक्षकों को शुभकामनाएं दे सकते हैं और यह दिन खास बना सकते है.
Teacher’s Day पर ऐसे दे शुभकामनाएं
Teacher’s Day को स्पेशल बनाने के लिए आप यह भेजकर या बोलकर शिक्षक दिवस की बधाई दे सकते हैं.बता दें कि वर्ष 1962 में जब डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन ने भारत के दूसरे राष्ट्रपति के रूप में पदभार संभाला तो छात्र 5 सितंबर को एक विशेष दिन के रूप में मनाने की अनुमति मांगने के लिए उनके पास पहुंचे, तब डॉ. राधाकृष्णन ने ही इस दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाने की बात कही थी. तभी से हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है.
गुरु समान दाता नहीं, याचक सीष समान.
तीन लोक की सम्पदा, सो गुरु दिन्ही दान…
इसका मतलब है…… पूरी दुनिया में गिरु के समान कोई दानी नहीं है और शिष्य के समान कोई याचक नहीं है. संत कबीर का ये दोहा गुरु और शिष्य के अनमोल, अमृत समान रिश्ते की महिमा का बखान करने के लिए काफी है.
शिक्षक वह दीपक हैं जो अज्ञानता के अंधकार को दूर कर ज्ञान का प्रकाश फैलाते है. वह हमें न केवल किताबों का ज्ञान देते हैं, बल्कि जीवन की मूलभूत सीख भी सिखाते है.वह हमें आत्मनिर्भर, जिम्मेदार और नैतिक रूप से सशक्त बनाते है. Happy Teacher’s Day !!
आपसे ही सीखा, आपसे ही जानाआप ही को हमने गुरु है माना,सीखा है सब कुछ आपसे हमने,कलम का मतलब आपसे है जाना….. Happy Teacher’s Day!!
ये भी पढ़ें:Moong Dal Khichdi:डिनर के लिए बेहद हेल्दी आप्शन है मूंग दाल खिचड़ी,नोट कर लें आसान रेसिपी