Tecno Pova 6 Pro Launch: 29 मार्च का दिन भारत में बेहद खास होने वाला है, दरअसल इस दिन (Tecno Pova 6 Pro) स्मार्टफोन भारत में एंट्री करने की तैयारी में है। Tecno Pova 6 Pro 5G को गेमिंग लवर्स को ध्यान में रखकर डिजाइन किया गया है और इसमें कई ऐसे एलिमेंट हैं जो इसे एक प्रो गेमिंग फोन की कैटेगरी में शामिल करते हैं। स्मार्टफोन में ग्राहकों को 6,000mAh की बैटरी, 70W चार्जिंग के साथ रियर LED लाइटिंग पैनल देखने को मिलता है।
रस्क मीडिया प्लेग्राउंड सीज़न 3 के साथ साझेदारी
6000mAh बैटरी वाले इस स्मार्टफोन को लॉन्च करने से पहले कंपनी ने Rusk Media Playground Season 3 के साथ साझेदारी की घोषणा की है। Tecno Pova 6 Pro को सबसे पहले MWC 2024 के दौरान शोकेस किया गया था, और अब यह स्मार्टफोन जल्द ही भारत में धमाकेदार एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी ने Rusk Media Playground के साथ साझेदारी की है और अब POVA सीरीज अपनी टैगलाइन ‘Better, Faster, Stronger’ के साथ गेमिंग कम्युनिटी के साथ मजबूती से जुड़ गई है। स्मार्टफोन इसी महीने भारत में दमदार एंट्री करने जा रहा है।