Teeth whitening: जब भी हम स्माइल करते हैं तो इसमें हमारे सफेद दांत बेहत महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं लेकिन कई बार हमें पीले दांतों के चलते शर्मिंदगी का सामना करना पड़ता है. हमारे दांतों में पीलापन अच्छे से दांतों के ना साफ करने से और खाद्य पदार्थों से भी जमा हो जाता है.
इसे पीलेपन के लेयर को हम प्लैक के नाम से जानते हैं. यह काले और पीले लेयर हमारे दांतों को बेहद भद्दा और खराब बना देते हैं.यह हमारे गंभीर रूप से बिमारी का कारण भी बन सकता है. अगर इसका ध्यान ना रखा गया और देखभाल ना किया गया है.तो चलिए फटाफट जानते हैं दांतों को पीलापन हटाने के बेहतरीन (Teeth whitening) नुस्खे के बारे में –
दांतों का पीलापन मिनटों में हटाएगा ये घरेलू नुस्खा (Teeth whitening)
अगर आप भी पीले दांतों के समस्या से निजात पाना चाहते हैं तो आज का यह आर्टिकल आपके लिए ही है.आज हम आपके लिए ऐसा नुस्खा लेकर आएं है जिसमें आपको एक भी रुपए देते की जरूरत नहीं पड़ेगी और आपका दांत मिनटों में सफेद और चमकदार भी हो जाएगा.
आम का पत्ता
Teeth whitening के लिए बेहद कारगर उपाय है आम का पत्ता.जी हां आपने सही सुना आम की पत्तियां दांतों को सफेद और चमकदार बनाने के लिए कारगर साबित हो सकती है. आम के पत्तों में मौजूद एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो मुंह में बैक्टीरिया को रोक सकते हैं और दांतों को हेल्दी रखने में मदद कर सकते हैं.तो चाहिए बिना देरी किए फटाफट जानते हैं कि आखिरकार इसे आप कैसे उपयोग कर सकते हैं.
ऐसे करें उपयोग
आम के पत्तियों के उपयोग के लिए आपको सबसे पहले आम के पत्तों को तोड़कर लाना है और इसे अच्छे से पानी से साफ कर लेना है. अब इसे मुंह में डालकर अच्छे से चबा लेना है. ऐसा करने से मुंह में एंटीबैक्टीरियल गुणों को रिलीज करेगा जो बैक्टीरिया को मारता है और Teeth whitening में सहायक साबित
होता है.
अब चबाई हुई आम की पत्तियों को आपको ध्यान से उपयोग करना है. इसे अपने दांतों पर अच्छे से मसाज करना है. ऐसा करने से मुंह में बैक्टीरिया को दूर किया जा सकता है और पीलापन को दूर करने में सहायता मिलती है.
अब आपको पानी लेकर अच्छे से माउथ वॉश कर लेना है.ऐसा करने के हफ्ते भर में आपको फर्क दिखाई देगा और आपके दांतों में मौजूद पीलेपन का लेयर और कालापन बेहद आसान तरीके से निकल जाएगा.
ये भी पढ़ें:Halwa Recipe: कन्या पूजन पर बनाएं बेहद लज़ीज़ हलवा प्रसाद, पढ़ें आसान रेसिपी