आज होगा Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले, जाने कब और कहां टेलीकास्ट होगा फिनाले?

Anjali Tiwari

Bigg Boss 17

Bigg Boss 17: 15 अक्टूबर 2023 से रियालिटी शो Bigg Boss 17 शुरू हुआ था और आज 28 जनवरी 2024 को इसका ग्रैंड फिनाले होने वाला है. बिग बॉस का ये सीज़न शुरुआत से ही लाइमलाइट में रहा और इस बार बिग बॉस का घर और थीम भी बेहद यूनीक रहा.इस बार के कंटेस्टेंट भी भी एक से बढ़कर एक रहे और उन्होंने शो‌ में खुब सुर्खियों भी बटोरी. आज शो‌ को 3 महीने हो गए हैं और इसके ग्रैंड फिनाले में चंद घंटे ही बचें है. आज शो‌ के होस्ट सलमान खान विनर का नाम एलान करेंगे.तो आइए जानते हैं बिग बॉस 17 का लाइव टेलीकास्ट आप कहां और कब देख सकते है.

Bigg Boss 17

कब और कहां टेलीकास्ट होगा बिग बॉस 17 का ग्रैंड फिनाले?

बिग बॉस 17 का Grand finale 28 जनवरी 2024 यानी आज टेलीकास्ट होगा. कमाल की बात तो यह है कि इस बार इस शो‌ का ग्रैंड फिनाले दो घंटे नहीं बल्कि छः घंटे लंबा चलेगा. बता दें कि शाम 6 बजे से ही कलर्स चैनल पर शुरू हो जाएगा. आप ओटीटी प्लेटफार्म jio cinema पर बिग बॉस का लाइव टेलीकास्ट देख सकते हैं.

Bigg Boss 17

Bigg Boss के टॉप 5 में पहुंचे ये कंटेस्टेंट्स

Bigg Boss 17 में 16 कंटेस्टेंट को पीछे छोड़कर Top 5 में इस सदस्यों ने अपनी जगह बनाई है. इसमें मुनव्वर फारूकी, अंकिता लोखंडे, मन्नारा चोपड़ा, अभिषेक कुमार और अरूण माशेट्टी शामिल हैं. अब आज यह देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा सदस्य टॉप 5 में अपनी जगह बनता है और कौन सा सदस्य बिग बॉस 17 सीजन का विनर होता है.

Bigg Boss 17

Mobile पर फ्री में देख सकते है बिग बॉस

Bigg Boss 17 का Grand finale आप अपने Mobile पर भी देख सकते है. जी हां आपने सही सुना कि आज ग्रैंड फिनाले आप मोबाइल पर भी देख सकते है. इसके लिए आपको अपने मोबाइल पर Jio cinema ऐप डाउनलोड करना है. इसके बाद आपको Bigg Boss 17 live पर क्लिक करना है.ऐसा करके आप फ्री में Bigg Boss 17 का ग्रैंड फिनाले देख सकते है.

ये भी पढ़ें:प्रोमो में दिखी Bigg Boss 17 के ट्रॉफी की पहली झलक,कौन बनेगा इसका विनर?