Amitabh Bachchan के संघर्ष का किस्सा, जब पूरे एक हफ्ते तक बिना मुंह धुले करनी पड़ी थी शूटिंग!

Nitin

Amitabh Bachchan Struggle Story: सदी के महानायक अमिताभ बच्चन ऐसे ही बिग बी नहीं कहे जाते उन्होंने सफलता के लिए कड़ी मेहनत की है जिसके बारे में समय-समय पर खुलासा होता रहा है। एक ऐसा ही खुलासा अब निकल कर आ रहा है जिसमें पता चला है कि अमिताभ बच्चन ने एक कैरेक्टर प्ले करने के लिए करीब 7 दिनों तक मुंह नहीं धोया था। अमिताभ बच्चन की पहली मूवी 1969 में “सात हिंदुस्तानी” आई थी इसी के लिए अमिताभ बच्चन ने 7 दिन तक अपना मुंह भी नही धोया जिसका किस्सा खुद बिग बी ने बताया, आप भी जाने…

 

एक रोल निभाने के लिए सात दिनों तक बिना मुंह धुले रहे अमिताभ बच्चन 

IMG 20230810 132051

गोवा में “सात हिंदुस्तानी” फिल्म की शूटिंग हो रही थी। पंधारी जुकर मेकअप आर्टिस्ट अमिताभ के पास आए और कहा कि अगर मेरे पास शूटिंग से पहले एक हफ्ते का समय है तो मैं एक हफ्ते के लिए अमिताभ की दाढ़ी ऐसी छोड़ दूंगा। आज की तुलना में उस जमाने के मेकअप में बहुत अंतर होता है। उन दिनों मेकअप आर्टिस्ट्स को एक्टर्स को कैरेक्टर के हिसाब से ढालने में काफी मशक्कत करनी पड़ती थी।

 

मेकअप आर्टिस्ट की वजह से अमिताभ को झेलने पड़ा सब कुछ

Amitabh Bacchan missed Sharjah Book Fair

पंधारी के पास समय नहीं था, इसलिए वह अमिताभ के चेहरे पर दाढ़ी रख कर एक हफ्ते पहले ही मुंबई के लिए रवाना हो गए। इसके बाद एक हफ्ते तक इसे संभालने के चक्कर में अमिताभ बच्चन बिना मुंह धोए रह गए। ख्वाजा अहमद अब्बास की किताब का विमोचन करते हुए खुद अमिताभ ने ये किस्सा सुनाया था।

 

बिना मुंह धुले करते रहे शूटिंग

amitabh post

मेकअप आर्टिस्ट पंधारी जुकर ने एक बार बताया था ‘अमिताभ बच्चन की पहली फिल्म की शूटिंग गोवा में चल रही थी। मैंने अमिताभ का मुंडन कर दिया और अचानक मुझे 7 दिन के लिए किसी जरूरी काम से मुंबई जाना पड़ा तो मैंने पूछा कि अब क्या करोगे? फिर उन्होंने कहा कि मैं इस मेकअप को संभाल कर रखूंगा। इसी वजह से पूरे 6 दिन तक अमिताभ चेहरे के नीचे पानी डालकर नहाते रहे और बिना चेहरा धोए उसी लुक में शूटिंग करते रहे।

 

पंधारी ने अमिताभ बच्चन को कही ये बात

untitled 2021 07 12t184250717 1626095576

पंधारी ने आगे बताया था, ‘6 दिन बाद जब मैं उनसे मिला तो उनकी दाढ़ी बरकरार थी। इस दौरान मैं यह सोचकर बहुत हैरान हुआ कि वह कैसे सो रहे होंगे, कैसे खा रहे होंगे। फिर मैंने उससे कहा कि तुम बहुत आगे जाओगे। काम के प्रति आपका प्यार आपको एक दिन सुपरस्टार बनाएगा।