बॉलीवुड (Bollywood) फिल्मों में आपने कई बार बोल्ड सीन देखे होंगे लेकिन इन सीन के पीछे की सच्चाई आप नहीं जानते होंगे। आज बॉलीवुड लाइफ की इस खास रिपोर्ट में हम आपको उन फिल्मों के उन इंटीमेट सीन्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें करते वक्त एक्टर्स अपने कंट्रोल से बाहर हो गए थे। डायरेक्टर के कट कहने के बाद भी कोई किस करता रहा तो किसी ने को-एक्ट्रेस के होंठ भी काट लिए। इस लिस्ट में रणबीर कपूर से लेकर विनोद खन्ना तक का नाम शामिल है। तो आइए देखते हैं ये लिस्ट।
कट कहने के बाद भी विनोद खन्ना करते रहे किस
1992 में आई फिल्म ‘मार्ग’ में विनोद खन्ना और डिंपल कपाड़िया का किसिंग सीन था। इस सीन के दौरान विनोद खन्ना बेकाबू हो गए थे। डायरेक्टर के कई बार कट कहने के बाद भी वह नहीं रुके।
प्रेमनाथ ने इस अभिनेत्री के साथ की थी जबरदस्ती
प्रेमनाथ बॉलीवुड का एक बड़ा नाम रहे हैं। उनकी फिल्म ‘द गोल्ड मेडल’ काफी चर्चा में रही थी। इस फिल्म में एक बोल्ड सीन था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस सीन के दौरान प्रेमनाथ असल में एक्ट्रेस फरयाल के साथ जबरदस्ती करने लगे।
इस एक्टर से डरती थीं माधुरी दीक्षित!
माधुरी दीक्षित अपने डांस के लिए बॉलीवुड में काफी मशहूर रही हैं। डांस के अलावा माधुरी दीक्षित ने कई फिल्मों में अपनी बोल्डनेस से भी लोगों का दिल जीता। लेकिन एक फिल्म में बोल्ड सीन देते वक्त वह एक्टर से डर गईं। यह मामला फिल्म ‘प्रेम प्रतिज्ञा’ का है, जिसमें एक रेप सीन शूट किया जाना था। इस दौरान एक्ट्रेस एक्टर रंजीत की वजह से असहज हो गईं।
विनोद खन्ना ने काट लिए थे माधुरी के होंठ
विनोद खन्ना और माधुरी दीक्षित की फिल्म ‘दैवान’ में कई बोल्ड सीन थे। इस फिल्म में एक किसिंग सीन भी था। इस सीन के दौरान मैंने अपना आपा खो दिया।’ ‘दयावान’ में विनोद खन्ना ने माधुरी के होंठ काट लिए थे, जिससे एक्ट्रेस काफी डर गई थीं।