सलमान खान के साथ बॉलीवुड की यह हसीनाएं कभी नहीं करना चाहती काम, आखिरी वाली अभिनेत्री का नाम सुनकर हो जाओगे हैरान

Nitin

सलमान खान को कोई इंट्रो की आवश्यकता नहीं हैं। वह ऐसे अभिनेता हैं जो 57 साल की उम्र में भी बड़े पर्दे पर आते ही लोगों का दिल जीत लेते हैं। कई मौकों पर देखा गया है कि मशहूर अभिनेत्रियां भी सलमान के साथ काम करने के लिए उत्सुक रहती हैं, मगर बॉलीवुड में कुछ ऐसी खूबसूरत हसीनाएं भी हैं, जिन्होंने सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करने से कदम पीछे खींच लिए हैं। चलिए आपको मिलवाते हैं, बॉलीवुड की उन खूबसूरत हसीनाओं से जिन्होंने सलमान की फिल्म का नाम सुनते ही कदम पीछे खींच लिए।

 

दीपिका पादुकोण

0c917866a90234883f350b6fb1fc14b0979f14fb0b7b65803e66c5d77564e840.0

दीपिका पादुकोण आज बॉलीवुड की टॉप अभिनेत्रियों में से एक हैं। हालांकि लोग इस बात से हैरान हैं कि दीपिका इतने सालों से बॉलीवुड में सक्रिय हैं, मगर फिर भी उन्होंने सलमान खान के साथ एक भी फिल्म में काम नहीं किया। बता दें कि सलमान खान दीपिका पादुकोण को “किक” और “जय हो” जैसी बड़ी फिल्मों में शामिल करना चाहते थे, मगर दीपिका अभी तक सलमान खान के साथ काम करने के लिए राजी नहीं हुई हैं।

 

अमीषा पटेल

22e88061b72103bb575ac962531a743b2d2dfac30c0635debbf2c4a4d831f8c3.0

बता दे कि अमीषा पटेल और सलमान खान ने फिल्म ‘ये है जलवा’ में एक दूसरे के साथ काम किया था। यह फिल्म अपने समय की सबसे खराब फिल्मों में से एक साबित हुई और इसकी वजह से अमीषा पटेल का करियर बर्बाद हो गया।

इसी वजह से जब सलमान खान ने दूसरी बार अमीषा पटेल से उन्हें अपनी फिल्म में शामिल करने के लिए कहा तो इस एक्ट्रेस ने साफ इनकार कर दिया।

 

ऐश्वर्या राय

bd373b38fce2af2ed00508b71007a3b7776da3831a6e3513beb371074edd37ea.0

फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ में ऐश्वर्या राय और सलमान खान की जोड़ी को लोगों ने खूब पसंद किया था। हालांकि इस फिल्म के बाद इन दोनों के रिश्ते पूरी तरह से खराब हो गए और उसके बाद जब संजय लीला भंसाली ने एक बार फिर इन दोनों को लेकर एक साथ फिल्म बनाना चाहा तो ऐश्वर्या राय ने सलमान खान के साथ काम करने से साफ इनकार कर दिया।

 

कंगना रनौत

b57200615c19b6ffdcfd24be3712e1c437b1641f23053e308e58fb463fd3c85b.0

वहीं कंगना रनौत बॉलीवुड की उन अभिनेत्रियों में से एक रही हैं, जिनका सलमान खान के साथ 36 का आंकड़ा है। फिल्म सुल्तान में सलमान खान कंगना रनौत को अनुष्का शर्मा की जगह पर लेना चाहते थे, मगर कंगना ने सलमान खान के साथ फिल्मों में काम करने से साफ इनकार कर दिया। हालांकि इसके बाद कंगना के रिश्ते सलमान खान के साथ अच्छे हो गए हैं, मगर अब तक दोनों एक-दूसरे के साथ किसी फिल्म में नजर नहीं आए हैं।

 

अमृता राव

a829f65370bf85185fa0546b5973557cec857da7cddf4207acf3c90316d3a816.0

अमृता राव को सलमान खान ने अपनी सुपरहिट फिल्म “प्रेम रतन धन पायो” में उनकी बहन का किरदार निभाने के लिए कहा था। सभी को लग रहा था कि अमृता इस रोल के लिए खुशी-खुशी राजी हो जाएंगी, मगर इस एक्ट्रेस ने खुद बयान दिया था कि उन्हें सोनम कपूर का किरदार पसंद है, जिसके कारण उन्होंने सलमान खान की फिल्मों में काम न करने का फैसला किया।