बॉलीवुड एक्टर रणवीर सिंह की फिल्म ‘डॉन 3’ (Don 3) में लीड रोल में नजर आएंगे। इसकी घोषणा पिछले साल 2023 में की गई थी। फिल्म ‘डॉन 3’ का टीजर रिलीज होने के बाद लोग काफी उत्साहित हैं और इसकी रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। अब ‘डॉन 3’ को लेकर एक बड़ा अपडेट सामने आया है जो फैन्स की खुशी को दोगुना कर देगा। दरअसल, रणवीर सिंह की फिल्म ‘डॉन 3’ में विलेन का किरदार निभाने वाले एक्टर्स के नाम सामने आ गए हैं। मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि इमरान हाशमी की फिल्म ‘डॉन 3’ में रॉकेट कास्ट नजर आएगी। आइए जानते हैं क्या है पूरी खबर।
इमरान हाशमी बनेंगे विलेन
साल 2023 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘डॉन 3’ का ऐलान होते ही इसकी चर्चा शुरू हो गई और फिर रणवीर सिंह की एंट्री ने इसे और भी सुपरस्टार बना दिया। फिल्म की घोषणा के बाद अब एक बड़ा अपडेट सामने आया है। दरअसल, बताया जा रहा है कि इमरान हाशमी फिल्म ‘डॉन 3’ में विलेन का किरदार निभा सकते हैं। बताया जा रहा है कि इमरान हाशमी को फिल्म निर्माता फरहान अख्तर के ऑफिस में दिखाया गया है। सोशल मीडिया पर इमरान हाशमी का वीडियो वायरल होने के बाद फिल्म ‘डॉन 3’ में नजर आ सकते हैं विलेन का किरदार।
इमरान हाशमी ने निभाया है कई फिल्मों में विलेन का किरदार
आपको बता दें कि इमरान हाशमी आखिरी बार ‘टाइगर 3’ में विलेन के किरदार में नजर आए थे। ‘टाइगर 3’ के अलावा इमरान हाशमी ने ‘मर्डर’, ‘गैंगस्टर’, ऑन्स अपॉन ए टाइम इन मुंबई’, ‘चेहरे’ जैसी फिल्मों में एक्टर जैसे किरदार निभाए हैं। फिल्म ‘डॉन 3’ की बात करें तो इसके डायरेक्टर फरहान बात करने जा रहे हैं। इस फिल्म को फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी प्रोड्यूस करेंगे। फिल्म ‘डॉन 3’ साल 2025 में रिलीज होगी। बता दें कि 2006 में रिलीज हुई फिल्म ‘डॉन’ और 2011 में रिलीज हुई ‘डॉन 2’ में शाहरुख खान लीड रोल में थे।