Bank:सरकारी और प्राइवेट सभी प्रकार के बैंक समय समय पर अलग-अलग स्कीम लॉन्च करते रहते है जिससे ग्राहकों का विश्वास बैंको पर बना रहें और नई स्कीम के जरिये नये ग्राहक जुड़ सके. स्कीम के जरिये ग्राहक भी जुड़ जाते है और साथ में बैंको का भी फायदा हो जाता है.इसी कड़ी में State Bank of India ने नई स्कीम लॉन्च किया है. दरअसल देश के सबसे बड़े बैंक एसबीआई द्वारा ग्रीन एफड़ी लॉन्च किया है.
यह एक प्रकार का टर्म डिपाजिट है जिसका इस्तेमाल पर्यावरण को बढ़ावा देना और हरित वित्त योजनाओं में उपयोग किया जायेगा.
Bank ने ग्रीन फिक्स्ड डिपाजिट के बारे में क्या बताया
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) की यह मुहीम बेहद आकर्षक है और इसकी तारीफ भी हो रही है.आपको बता दें कि अपने बयान में एसबीआई ने बताया कि बैंक द्वारा एक नया इनोवेटिव प्रोडक्ट लॉन्च किया गया है.ग्रीन एफडी के जरिए बैंक ग्रीन प्रोजेक्ट को फाइनेंस करेगा. सिर्फ इतना ही नहीं साथ-साथ इससे देश के सस्टेनेबल फ्यूचर के विजन को सपोर्ट मिलेगा.
Bank ने बताया कि कौन-कौन कर सकता है निवेश
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया ने अपने इस नए स्कीम के बारे में जानकारी देते हुए यह बताया था कि कौन कौन इस स्कीम में निवेश कर सकता है.बैंक से मिली जानकारी के मुताबिक एनआरआई, निवासी और गैर-व्यक्ति (कंपनियां) सभी इस एफडी में निवेश कर सकती हैं.एसबीआई ग्रीन रुपी एफडी में तीन अवधि में निवेश कर सकते हैं जोकि 1111 दिन, 1777 दिन और 2222 दिन की होगी.आने वाले कुछ महीनों में यह जानकारी इंटरनेट तथा बैंक द्वारा सभी तक पहुंचा दी जायेगी.
Bank ने बताया कितना होगा ब्याज दर
भारतीय स्टेट बैंक की इस स्कीम में निवेशकों व्याज दर मिलेगा. आपको बता दें कि सामान्य व्याज पर मिलने वाले व्याज से 0.10 कम व्याज दर मिलेगा एसबीआई के इस स्कीम के माध्याम से बहुत से लोगों कों लाभ होगा साथ साथ सामाजिक कार्य भी होंगे.
यह भी पढ़ें:Bank खाते में मिनिमम बैलेंस नहीं रखने पर भी नहीं लगेगा कोई चार्ज,RBI ने दिया बैंको को निर्देश