इस Bank ने लॉन्च कीया स्पेशल FD स्कीम,कम समय में ही मिल रहा अधिक ब्याज

Anjali Tiwari

Bank

Bank: समय समय पर कुछ अलग कुछ नई स्कीम अपने ग्राहकों कों ख़ुश करने के लिए लॉन्च करता रहता है. बैंक ऑफ़ बदौड़ा (Bank of Baroda) के ग्राहकों के लिए बैंक एक नई खुसखबरी लेकर आया है. दरअसल बैंक ऑफ़ बदौड़ा ने एक स्पेशल टर्म फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम लॉन्च किया है. बैंक ऑफ़ बदौड़ा एक सार्वजनिक क्षेत्र का बैंक है बैंक के इस स्कीम से ग्राहकों कों विशेष फायदा होगा.

Bank

Bank of Baroda के नए FD स्कीम के फायदे

बैंक ऑफ़ बदौड़ा के इस खास फिक्स्ड डिपाजिट स्कीम के तहत बैंक(Bank)ग्राहकों कों 7.60 प्रतिशत तक का ब्याज दे रहा है.आपको बता दें कि यह स्कीम बैंक ऑफ़ बदौड़ा की अब तक की सर्वाधिक ब्याज देने वाली स्कीम में से एक है. यह एक प्रकार का स्पेशल एफडी है बैंक ने इसका नाम BOB 360 रखा है. इस स्कीम के तहत आपको 1 साल के टेन्योर में इन्वेस्ट करना होता है इसलिए बैंक से इसका नाम BOB 360 रखा है.

Bank

1100 से 2 करोड़ तक कर सकते है इन्वेस्ट

बैंक के वेबसाइट पर मिली जानकारी के अनुसार इस स्पेशल एफडी प्लान में आप 1100 से निवेश की शुरुआत कर सकते है तथा अधिकतम 2 करोड़ रूपये तक निवेश कर सकते है.खास बात यह है कि इस स्कीम में ऑटो रिन्यूअल की भी सुविधा उपलब्ध है तथा नॉमिनेशन की भी व्यवस्था प्रदान की जा रही है.

Bank

Bank के इस एफडी में मिल रहा 7.10-7.60% तक ब्याज

बैंक ऑफ़ बदौड़ा (Bank of baroda) ने 15 जनवरी कों अपनी वेबसाइट पर एक प्रेस रिलीज़ जारी किया जिसमे यह जानकारी प्रदान की गयी है की सामान्य व्यक्ति कों 7.10 फिसदी का ब्याज मिल रहा है वहीं सीनियर सिटीजन कों 7.60 फिसदी ब्याज दर इस स्कीम के तहत मिलेगा.इस स्कीम की मेच्योरिटी साल भर से भी कम मात्र 360 दिनों की है. यह प्रेस रिलीज़ आप इस लिंक पर क्लिक कर देख सकते हैं- https://www.bankofbaroda.in/personal-banking/accounts/term-deposit/fixed-deposit/bob360

Bank में ऑनलाइन FD करने की सुविधा उपलब्ध

इस स्पेशल एफडी का लाभ आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरह से उठा सकते है. ऑनलाइन एफडी करने के लिए आपको बैंक की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा या बैंक ऑफ़ बदौड़ा के मोबाइल एप्प से भी कर सकते है.ऑफलाइन आप बैंक ऑफ़ बदौड़ा के किसी भी ब्रांच में जाकर Bob 360 एफडी स्कीम के तहत खाता खुलवा सकते है. 15 जनवरी से इस सुविधा हर ब्रांच ऑफिस पर उपलब्ध है.