Mukesh Ambani की रईसी को बॉलीवुड के इस एक्टर ने दिया टक्कर, खरीद ली करोड़ की Range Rover!

Nitin

मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) भारत के ही नहीं बल्कि सबसे समृद्ध उद्योगपतियों में से एक माने जाते है। इसके अलावा मुकेश अंबानी की समृद्धि विदेशों में भी बोलती है और हर कोई यही कहता है कि उनसे अच्छी जिंदगी कोई और नहीं बिताता हैं। ये वाकई सही बात है क्योंकि मुकेश अंबानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर शख्स हैं, मगर हाल ही में मुकेश अंबानी को अमीरी के मामले में कठिन लड़ाई देखने को मिली है, क्योंकि एक अभिनेता ने हाल ही में एक ऐसी कार खरीदी है जिसकी कीमत जानकर लोगों के पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। चलिए आपको बताते हैं कि किस बॉलीवुड अभिनेता ने बेहद महंगी कार खरीदी है, जिससे सभी लोग यही देखते नजर आए कि अभिनेता रईस के मामले में मुकेश अंबानी कड़ी टक्कर दे रहे हैं।

जितेंद्र ने खरीदी चमचमाती करोड़ो की गाड़ी रेंज रोवर!

393efb3ef4a035c15c55966c0190bb088049f26597473a32e4fc2c96439b9871.0

जीतेंद्र बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री के उन सदाबहार अभिनेताओं में से एक हैं, जिनकी उम्र काफी ज्यादा है, मगर आज भी लोग इस अभिनेता को बड़े पर्दे पर देखने के लिए उत्सुक रहते हैं। वहीं हाल ही में यह महान अभिनेता उस वक्त सुर्खियों में आ गए हैं। जब उन्होंने अपने लिए एक लग्जरी कार खरीदी है। जीतेंद्र को हाल ही में रेंज रोवर (Range Rover) की दमदार गाड़ी लैंड रोवर में देखा गया था। इस अवसर पर जितेंद्र ने खुद बताया कि वह काफी समय से इस खूबसूरत गाड़ी को अपना बनाना चाहते थे।

करोड़ों की गाड़ी खरीद जितेंद्र ने दी मुकेश अंबानी को टक्कर!

b41106476d0c2a807d2aa79ee3eee1de7e60f13ca7530d72a5069244579227b3.0

बॉलीवुड अभिनेता जितेंद्र द्वारा खरीदी गई इस लग्जरी कार की कीमत करोड़ों में है। आपको बता दें कि इस दमदार कार को अपना बनाने के लिए जितेंद्र ने चार करोड़ रुपए खर्च किए हैं। जिसने भी जीतेंद्र की इस महंगी कार के बारे में सुना है, हर कोई यही कहता नजर आ रहा है कि लग्जरी जिंदगी जीने के मामले में जीतेंद्र ने अब मुकेश अंबानी को कड़ी टक्कर दे दी है। कई बॉलीवुड कलाकारों ने भी जितेंद्र को उनकी कार के लिए बधाई संदेश दिए हैं और कहा है कि वह हमेशा ऐसी ही लग्जरी जिंदगी जिए। आपको बता दें कि दिग्गज उद्योगपति मुकेश अंबानी भी ऐसी ही महंगी गाड़ियों में चलते हैं, जिसकी वजह से हर कोई जितेंद्र की आलीशान जिंदगी की तारीफ कर रहा है।